क्रिसमस-न्यू ईयर से पहले नैनीताल में सख्ती, होटल और गेस्ट हाउस की मनमानी पर लगा ब्रेक

क्रिसमस और नववर्ष से पहले नैनीताल जिला प्रशासन ने पर्यटकों को राहत देते हुए बड़ा फैसला लिया है। अब होटल और गेस्ट हाउस मनमाना किराया नहीं वसूल सकेंगे। सभी होटलों को रेट लिस्ट सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करनी होगी।

Nainital: क्रिसमस और नववर्ष से पहले नैनीताल जिला प्रशासन ने पर्यटन व्यवस्था को लेकर बड़ा और सख्त फैसला लिया है। हर साल दिसंबर के अंतिम सप्ताह में नैनीताल पर्यटकों से पूरी तरह गुलजार हो जाता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस दौरान बड़ी संख्या में देश-विदेश से सैलानी यहां पहुंचते हैं। लेकिन बीते वर्षों में लगातार यह शिकायत सामने आती रही है कि कुछ होटल और गेस्ट हाउस इस भीड़ का फायदा उठाकर पर्यटकों से तय दरों से कहीं अधिक किराया वसूलते हैं। अब इस मनमानी पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने ठोस कदम उठाए हैं।

प्रशासन ने जारी किए निर्देश

प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं कि जिले के सभी होटल, गेस्ट हाउस और होम-स्टे अपने कमरों की रेट लिस्ट सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करेंगे। यह रेट लिस्ट न केवल होटल परिसर के रिसेप्शन या प्रवेश द्वार पर स्पष्ट रूप से दिखाई देनी चाहिए, बल्कि होटल की आधिकारिक वेबसाइट और ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म पर भी अपडेट रहनी अनिवार्य होगी। प्रशासन का मानना है कि इससे पर्यटकों को सही और पारदर्शी जानकारी मिलेगी।

Video: रुद्रप्रयाग में माल्टा की फसल हुई शानदार, लेकिन किसानों को नहीं मिल रहा सही दाम, जानें क्यों?

जांच में हुआ खुलासा

जिला प्रशासन द्वारा की गई शुरुआती जांच में सामने आया है कि नैनीताल जिले के करीब 50 प्रतिशत से अधिक होटल और गेस्ट हाउस अपने परिसर या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कमरों की पूरी जानकारी प्रदर्शित नहीं करते। इसी कमी का फायदा उठाकर कई होटल सीजन, भीड़ और मांग के अनुसार मनमाने तरीके से दाम बढ़ा देते हैं। इससे न केवल पर्यटकों को आर्थिक नुकसान होता है, बल्कि नैनीताल की पर्यटन छवि पर भी नकारात्मक असर पड़ता है।

इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि अब नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की संयुक्त टीम नियमित रूप से होटलों और गेस्ट हाउसों की जांच करेगी। यदि किसी होटल में रेट लिस्ट प्रदर्शित नहीं पाई जाती या तय दरों से अधिक किराया वसूला जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रेमानंद महाराज के दर पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का भी आईं नजर- देखें VIDEO

एडीएम विवेक राय और जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने कहा कि जिले के सभी होटलों को कमरों की दरें एक तय प्रारूप में प्रदर्शित करनी होंगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। नियमों का उल्लंघन करने वाले होटल और गेस्ट हाउस के खिलाफ जुर्माना, लाइसेंस निरस्तीकरण और अन्य कानूनी कदम उठाए जा सकते हैं।

पर्यटकों को मिलेगी राहत

प्रशासन का कहना है कि इस फैसले से नैनीताल आने वाले पर्यटकों को बड़ी राहत मिलेगी। पारदर्शी व्यवस्था होने से पर्यटक बिना किसी डर या भ्रम के होटल बुक कर सकेंगे। इसके साथ ही ईमानदारी से कारोबार करने वाले होटल व्यवसायियों को भी फायदा होगा, क्योंकि मनमानी करने वालों पर अंकुश लगेगा।

जिला प्रशासन ने पर्यटकों से भी अपील की है कि अगर उनसे तय दर से अधिक किराया वसूला जाए या रेट लिस्ट उपलब्ध न कराई जाए, तो इसकी शिकायत तुरंत प्रशासन या पर्यटन विभाग से करें। प्रशासन का उद्देश्य साफ है कि क्रिसमस और नववर्ष के दौरान नैनीताल आने वाला हर सैलानी एक सुखद, सुरक्षित और भरोसेमंद अनुभव लेकर लौटे।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 16 December 2025, 3:58 PM IST