हिंदी
बलरामपुर व श्रावस्ती जनपद को फोरलेन से जोड़ने के लिए शनिवार को एकबड़ा अपडेट सामने आया है। इस सड़क को लंबे समय से फोरलेन करने की मांग उठती रही है।
पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले
Balrampur: बलरामपुर व श्रावस्ती जनपद को फोरलेन से जोड़ने के लिए शनिवार को एकबड़ा अपडेट सामने आया है। इस सड़क को लंबे समय से फोरलेन करने की मांग उठती रही है। बलरामपुर व श्रावस्ती जनपद को फोरलेन से जोड़ने के लिए पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने शनिवार को केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की।
उन्होंने बाराबंकी से बहराइच तक फोरलेन निर्माण की घोषणा करने पर केन्द्रीय मंत्री का आभार जताया। साथ ही उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को एक ज्ञापन देकर इस फोरलेन से श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र के दोनों जनपदों को जोड़ने की मांग की है।
पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को सौंपे गए मांग पत्र में कहा है कि बाराबंकी से बहराइच तक फोरलेन बनाने की जो घोषणा की गई है, इससे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। स्थानीय लोगों का आवागमन सुगम एवं सुरक्षित होगा।
Balrampur News: जंगलों में गूँजेगी थारू संस्कृति की धमक, जरवा में बनेगा ईको-फ्रेंडली ‘थारू कैफे’
फोरलेन हाइवे के निर्माण से व्यापार एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में बदलाव होगा। पूर्व सांसद ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र का श्रावस्ती जनपद भगवान गौतम बुद्ध की तपोस्थली है तथा बलरामपुर जनपद पूर्व प्रधानमंत्र भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की कर्मभूमि होने के साथ-साथ 51 शक्तिपीठों में से एक मां पाटेश्वरी देवी का धाम है।
बलरामपुर व श्रावती में पर्यटको व श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहता है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से बलरामपुर व श्रावस्ती जनपद को बाराबंकी बहराइच फोरलेन हाइवे से जोड़ने की मांग की है। कहा कि यदि बलरामपुर एवं श्रावस्ती को फोरलेन से जोड़ दिया जाए तो यहां पर व्यापार और पर्यटन की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।
Balrampur: टीईटी अनिवार्यता समाप्त करने की मांग को लेकर शिक्षकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
साथ ही दोनों आकांक्षी जनपदों का विकास भी होगा। पूर्व सांसद ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री ने फोरलेने निर्माण की परियोजना को जनपद श्रावस्ती होते हुए बलरामपुर तक विस्तार देने का आश्वासन दिया है।