नितिन गडकरी का बड़ा दावा: बायो-एथेनॉल है फ्यूचर का फ्यूल, घटेगा प्रदूषण
भारत में फ्यूल का भविष्य अब बायो-एथेनॉल की ओर बढ़ रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एनडीटीवी के शिखर सम्मेलन में साफ़ किया कि सरकार की ई20 योजना देश को जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता से मुक्त करने की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने बताया कि एथेनॉल न केवल पेट्रोल का विकल्प है, बल्कि पर्यावरण के लिहाज से भी बेहद फायदेमंद है। हालांकि, ई20 फ्यूल को लेकर कार मालिकों में असंतोष है, खासकर पुराने वाहनों के इंजन पर इसके प्रभाव को लेकर। फिर भी सरकार इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।