Promote Clean Mobility: भारत मंडपम से गडकरी आवास तक हाइड्रोजन कार का सफर, साथ दिखे प्रल्हाद जोशी, Video

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी और नितिन गडकरी ने टोयोटा मिराई हाइड्रोजन कार में सवारी कर ग्रीन हाइड्रोजन और क्लीन मोबिलिटी को लेकर सरकार की गंभीर मंशा का प्रदर्शन किया।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 6 January 2026, 5:36 PM IST
google-preferred

New Delhi: देश की सड़कों पर जब भी कोई बड़ा बदलाव होने वाला होता है, उसकी आहट सबसे पहले सत्ता के गलियारों से सुनाई देती है। इस बार मामला प्रदूषण, ईंधन संकट और बढ़ते कार्बन उत्सर्जन से जुड़ा है, जिसे लेकर सरकार अब सीधे मैदान में उतरती नजर आ रही है। राजधानी की सड़कों पर उस वक्त हलचल मच गई, जब दो केंद्रीय मंत्री एक हाइड्रोजन से चलने वाली कार में नजर आए। यह कोई आम सवारी नहीं थी, बल्कि आने वाले समय में भारत की ट्रांसपोर्ट व्यवस्था की दिशा तय करने वाला संदेश था।

हाइड्रोजन कार में दिखी मंत्रियों की जुगलबंदी

केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को टोयोटा मिराई हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल में एक साथ यात्रा की। इस सवारी को क्लीन मोबिलिटी और ग्रीन हाइड्रोजन को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। खास बात यह रही कि इस दौरान प्रल्हाद जोशी खुद ड्राइविंग सीट पर बैठे नजर आए, जिससे यह संदेश और मजबूत हो गया।

भारत मंडपम से गडकरी आवास तक का सफर

प्रल्हाद जोशी ने टोयोटा मिराई को भारत मंडपम से नितिन गडकरी के आवास तक चलाया। यह सफर भले ही कुछ किलोमीटर का रहा हो, लेकिन इसका प्रतीकात्मक महत्व काफी बड़ा माना जा रहा है। इस यात्रा के जरिए सरकार ने साफ संकेत दिया कि वह वैकल्पिक ईंधन और स्वच्छ ऊर्जा को लेकर सिर्फ बातें नहीं, बल्कि जमीन पर उतरकर प्रयोग भी कर रही है। यह पहल नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन से भी जुड़ी हुई मानी जा रही है।

ग्रीन हाइड्रोजन पर सरकार का फोकस

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, हाइड्रोजन फ्यूल को भविष्य के ट्रांसपोर्ट का मजबूत विकल्प माना जा रहा है, खासकर लंबी दूरी और भारी वाहनों के लिए। बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों की तुलना में हाइड्रोजन कारों में रिफ्यूलिंग का समय बेहद कम होता है, जिससे यह ज्यादा व्यावहारिक साबित होती हैं। सरकार हाइड्रोजन के उत्पादन, स्टोरेज और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर तेजी से काम कर रही है।

थानेदार साहब! मेरा पति सुहागरात नहीं मना रहा… बहुरानी ने दूल्हे राजा पर करवाई FIR, जानें फिर क्या हुआ?

टोयोटा मिराई की खासियत

टोयोटा मिराई दूसरी पीढ़ी की हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल है। यह हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के केमिकल रिएक्शन से बिजली बनाती है और इसके एग्जॉस्ट से सिर्फ पानी की भाप निकलती है। मिराई एक बार फुल टैंक में करीब 650 किलोमीटर तक चल सकती है और इसे पांच मिनट से भी कम समय में रिफ्यूल किया जा सकता है।

भविष्य की झलक

प्रल्हाद जोशी और नितिन गडकरी की यह संयुक्त सवारी महज एक डेमो नहीं, बल्कि भारत में हाइड्रोजन आधारित मोबिलिटी को लेकर सरकार के इरादों का साफ संकेत है। आने वाले समय में इससे ऑटोमोबाइल सेक्टर, उद्योग और आम लोगों के बीच क्लीन ट्रांसपोर्ट को लेकर भरोसा बढ़ने की उम्मीद है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 6 January 2026, 5:36 PM IST

Advertisement
Advertisement