हिंदी
गोरखपुर में एक महिला टीचर ने डॉक्टर पति पर शारीरिक अक्षमता छिपाने और बाद में सोशल मीडिया के जरिए परिवार को बदनाम करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति और ससुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Symbolic Photo
Gorakhpur: शादी, भरोसा और रिश्तों की बुनियाद जब शक और आरोपों में बदल जाए तो मामला सीधे कानून के दरवाजे तक पहुंच जाता है। गोरखपुर में ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला टीचर ने अपने डॉक्टर पति और ससुर पर ऐसे आरोप लगाए हैं, जिसने पूरे शहर में चर्चा तेज कर दी है। मामला सिर्फ घरेलू विवाद का नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर कथित बदनाम करने की साजिश और गंभीर वैवाहिक धोखे का भी बताया जा रहा है।
गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र की रहने वाली 31 वर्षीय महिला शहर के एक फेमस इंटर कॉलेज में शिक्षिका हैं। महिला की शादी दो महीने पहले शाहपुर इलाके के एक दंत चिकित्सक से हुई थी। महिला का आरोप है कि शादी के बाद जब वह ससुराल पहुंचीं तो शुरुआती 20 दिनों तक पति ने उनके साथ कोई शारीरिक संबंध नहीं बनाया। जब उन्होंने इस बारे में सवाल किया तो पति ने खुद को शारीरिक रूप से अक्षम बताया।
मां-बेटी हत्याकांड: जो काम गोरखपुर पुलिस ना कर सकी, वो गाजियबाद में होगा; आरोपियों का होगा एग्जाम
महिला का कहना है कि पति की इस बात से वह मानसिक रूप से टूट गईं और उन्होंने पूरी जानकारी अपने मायके में दी। इसके बाद महिला के पिता ससुराल पहुंचे और बेटी को साथ लेकर मायके आ गए। महिला का आरोप है कि मायके आने के बाद भी उत्पीड़न नहीं रुका और पति ने सोशल मीडिया को हथियार बना लिया।
महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पति ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर उनकी दो बहनों और पूरे परिवार को लेकर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। इससे उनकी सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचा और मानसिक तनाव और बढ़ गया।
महिला की शिकायत पर गोरखनाथ थाने में रविवार शाम आरोपी डॉक्टर पति और उनके पिता के खिलाफ आईटी एक्ट समेत संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। थाना प्रभारी शशि भूषण राय ने बताया कि सोशल मीडिया पर डाले गए मैसेज और फेक आईडी की जांच की जा रही है। मामले में सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जाएगी।