हिंदी
नेपाल के पारसा और धनुषा जिलों में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने से हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। मस्जिद में तोड़फोड़ के बाद प्रदर्शन उग्र हुए, पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया और एहतियातन भारत-नेपाल सीमा सील कर दी गई।
भारत-नेपाल बॉर्डर
New Delhi: पड़ोसी देश नेपाल एक बार फिर अपराध और हिंसा की गिरफ्त में है। भारतीय सीमा से सटे इलाकों में अचानक भड़के बवाल ने पूरे क्षेत्र की नींद उड़ा दी है। मस्जिद में तोड़फोड़ की एक घटना से शुरू हुई चिंगारी ने देखते ही देखते सांप्रदायिक रंग ले लिया और हालात इतने बिगड़े कि भारत-नेपाल सीमा तक सील करनी पड़ी। सड़कों पर तनाव, सोशल मीडिया पर आग और प्रशासन के सामने कानून-व्यवस्था की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।
नेपाल पुलिस के मुताबिक धनुषा जिले के सखुवा मारान इलाके में कुछ लोगों ने मिलकर एक मस्जिद में तोड़फोड़ की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और यहीं से हालात बिगड़ते चले गए। वीडियो के बाद नफरत फैलाने वाले बयान सामने आए, जिसने समुदायों के बीच तनाव को और हवा दी।
आगरा की 2 बड़ी कंपनियों पर ED की रेड, सुबह से ही अंदर कैद हैं बड़े लोग, जानें ताजा अपडेट
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियो का असर जमीनी स्तर पर साफ दिखा। कथित तौर पर भड़काऊ कंटेंट से प्रभावित होकर मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया। देखते ही देखते यह प्रदर्शन हिंसक हो गया और कई जगहों पर नारेबाजी, टायर जलाने और सड़कों को जाम करने की घटनाएं सामने आईं।
पारसा जिले के बीरगंज में हालात सबसे ज्यादा बिगड़े। यहां प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। पुलिस का कहना है कि जब हालात संभालने की कोशिश की गई तो कुछ प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद सख्ती बरतनी पड़ी।
नए साल पर कर्ज और ईएमआई का बोझ: वाराणसी में 3253 युवाओं ने लिया लोन, अब साल भर कटेंगे ये सजा
पारसा जिले की सीमा बिहार के रक्सौल से लगती है। हालात बिगड़ने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने एहतियातन भारत-नेपाल सीमा सील कर दी है। दक्षिणी नेपाल में आवाजाही रोक दी गई है और पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी है। प्रशासन का दावा है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और किसी भी कीमत पर कानून-व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी।