नैनीताल में वीकेंड पर पहुंचे 25 हजार से अधिक मुसाफिर, अब फिर थम गई रफ्तार; जानें वजह

नैनीताल में मौसम ने अचानक करवट ले ली। बारिश, ओलावृष्टि और पंगोट की पहाड़ियों पर बर्फबारी से ठंड बढ़ गई। सैलानियों की रौनक पर भी ब्रेक लग गया है।

Nainital: पहाड़ों का मौसम कब क्या रंग दिखा दे, कहना मुश्किल होता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। बुधवार की सुबह नैनीताल और आसपास के इलाकों में बादलों के बीच तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे ठंड अचानक बढ़ गई। वहीं नैनीताल के नजदीक पंगोट की पहाड़ियों पर हुई बर्फबारी ने मौसम को पूरी तरह सर्द कर दिया। कुछ ही देर में पूरा इलाका ठंडी हवाओं की गिरफ्त में आ गया।

मंगलवार से ही मिलने लगे थे संकेत

मौसम के बदलने के संकेत मंगलवार दोपहर से ही मिलने लगे थे। सुबह जहां हल्की धूप खिली हुई थी, वहीं दोपहर बाद अचानक आसमान में बादल छा गए। इसके बाद रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो देर शाम तक चलता रहा। तापमान में गिरावट आने लगी और शाम होते-होते लोगों को गर्म कपड़ों के साथ हीटर और अलाव का सहारा लेना पड़ा।

पंगोट में बर्फबारी से बढ़ी सर्दी

बुधवार सुबह पंगोट की ऊंची पहाड़ियों पर हुई बर्फबारी ने ठंड को और ज्यादा बढ़ा दिया। पहाड़ियों पर जमी बर्फ और चलती ठंडी हवाओं ने पूरे क्षेत्र में कंपकंपी ला दी। स्थानीय लोगों के साथ-साथ सैलानियों ने भी अचानक बदले इस मौसम को महसूस किया।

सैलानियों की भीड़ पर लगा ब्रेक

पिछले वीकेंड तक नैनीताल सैलानियों से गुलजार नजर आ रहा था। कारोबारियों के मुताबिक बीते तीन दिनों में करीब 25 हजार से ज्यादा पर्यटक शहर पहुंचे थे। होटल, रेस्टोरेंट और बाजारों में अच्छी रौनक देखने को मिली। लेकिन बुधवार को बारिश और बढ़ती ठंड के चलते पर्यटक गतिविधियां लगभग ठप हो गईं। प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भी भीड़ न के बराबर रही।

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग देहरादून के राज्य निदेशक डॉ. सीएस तोमर के मुताबिक यह पश्चिमी विक्षोभ इस सीजन का दूसरा और काफी सक्रिय सिस्टम है। इसका असर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश के रूप में देखने को मिल रहा है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और बागेश्वर में इसका असर ज्यादा रहेगा, जबकि नैनीताल समेत कुछ जिलों में आंशिक प्रभाव रहेगा।

कारोबार पर भी दिख रहा असर

होटल एसोसिएशन के पीआरओ रुचिर साह का कहना है कि वीकेंड की बर्फबारी से पर्यटन को फायदा हुआ था, लेकिन अब मौसम के नए मिजाज ने कारोबार पर एक बार फिर असर डालना शुरू कर दिया है।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 29 January 2026, 3:30 AM IST

Advertisement
Advertisement