कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत का कड़ा रुख, हल्द्वानी तहसील में प्रशासनिक लापरवाही का मामला उजागर

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के निरीक्षण में हल्द्वानी तहसील के कानूनगो अशरफ अली के घर से फाइलों का जखीरा बरामद हुआ। उन पर जानबूझकर फाइलें लंबित रखने और देरी करने के आरोप हैं। जांच के आदेश जारी किए गए हैं।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 24 September 2025, 3:04 PM IST
google-preferred

Haldwani: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के हालिया निरीक्षण ने हल्द्वानी तहसील के कामकाज की पर्दाफाश कर दिया। शिकायतों की पुष्टि के लिए कमिश्नर ने तहसीलदार के साथ उत्तर उजाला स्थित कानूनगो अशरफ अली के घर का निरीक्षण किया, जहां फाइलों और रजिस्टरों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ।

छापे में बड़ा खुलासा

इस छापे में यह भी पता चला कि कानूनगो अपने दफ्तर की जगह पर अपने घर पर फाइलें रखते थे और अपने कार्यालय में जाने की बजाय घर बैठकर रिपोर्ट तैयार करते थे। इसके अलावा, फाइलों को जानबूझकर लंबित कर देने और कार्यों में देरी करने के आरोप भी कानूनगो पर लगे हैं।

आयुक्त दीपक रावत ने हल्द्वानी में राज्य स्तरीय विद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ, जानें पूरी खबर

प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

इस छापे से तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया है और यह घटना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है। कमिश्नर दीपक रावत ने जिलाधिकारी को इस मामले की प्रशासनिक जांच करने का आदेश दिया है और इस पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

मामले पर कमिश्नर दीपक रावत का बयान

कमिश्नर दीपक रावत ने कहा, हमने यह कार्रवाई शिकायतों के आधार पर की थी। कागजी कामकाजी कार्यों में देरी को लेकर लोगों की शिकायतें थी, और हम अब यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई हो। सरकारी कामकाजी माहौल में पारदर्शिता और जिम्मेदारी होना जरूरी है। ऐसे मामलों में दोषी पाए गए अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कुमाऊं कमिश्नर की कार्रवाई से प्रशासन में खलबली

कमिश्नर रावत की अचानक कार्रवाई से हल्द्वानी तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया। कानूनगो अशरफ अली का यह कृत्य प्रशासनिक व्यवस्था के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बन गया है। यह घटना बताती है कि कैसे सरकारी कर्मचारियों द्वारा अनियमितताएं की जा सकती हैं और किस तरह से लोग अपने कर्तव्यों को नजरअंदाज कर सकते हैं।

हल्द्वानी में UKSSSC परीक्षा के लिए 57 केंद्र तैयार, प्रशासन ने की तैयारी की पूरी समीक्षा

खासतौर पर ऐसे समय में जब सरकारी कामकाज को पारदर्शिता और जवाबदेही की जरूरत है, तब इस तरह के घटनाक्रम प्रशासन के लिए बेहद गंभीर मुद्दा बन जाते हैं। इस पूरी घटना के बाद, अब प्रशासन और स्थानीय लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या इससे पहले भी इस तरह की अनियमितताएं होती रही थीं, और क्या यह केवल एक व्यक्तिगत घटना है या प्रशासनिक सिस्टम में कहीं गहरी खामियां हैं।

 

Location : 
  • Haldwani

Published : 
  • 24 September 2025, 3:04 PM IST