आयुक्त दीपक रावत ने हल्द्वानी में राज्य स्तरीय विद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ, जानें पूरी खबर

आयुक्त दीपक रावत ने हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में राज्य स्तरीय विद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ किया। अंडर-19 बालक और बालिका वर्ग में प्रदेश के 13 जनपदों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी और खिलाड़ियों के लिए आधुनिक सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं।

हल्द्वानी:  आयुक्त और सचिव माननीय मुख्यमंत्री दीपक रावत ने सोमवार को मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में राज्य स्तरीय विद्यालयी शिक्षा फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 13 जनपदों के खिलाड़ी अंडर–19 बालक और बालिका वर्ग में भाग ले रहे हैं। आयोजन तीन दिनों तक चलेगा और प्रतियोगिता में शामिल सभी मैच बेहद रोमांचक होने का अनुमान है।

बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने और निखारने का अवसर

जानकारी के मुताबिक,  आयुक्त ने खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने और निखारने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत स्टेडियम में सभी आधुनिक सुविधाएं समयबद्ध तरीके से तैयार कर दी गई हैं और भविष्य में इसे और विकसित करने का कार्य भी निरंतर जारी रहेगा ताकि बड़े स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा सके।

Sonbhadra: कोन विकासखंड में जल जीवन मिशन की खुली पोल, फ्लोरोसिस प्रभावित गांवों में पेयजल आपूर्ति बाधित

छात्रावास में रहने वाले खिलाड़ियों को कोई परेशानी

आयुक्त ने कहा कि स्टेडियम में खेल गतिविधियां लगातार चलती रहें और छात्रावास में रहने वाले खिलाड़ियों को कोई परेशानी होने पर तुरंत सूचित करें। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि छात्रावास में सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। पहले दिन के मैच में बालक वर्ग में देहरादून स्पोर्ट्स कॉलेज ने पौड़ी जनपद को 4–0 से पराजित किया जबकि स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ ने देहरादून को 4–2 से हराया।

नैनीताल ने उधम सिंह नगर को 4–0 से पराजित किया

जनपद नैनीताल ने पौड़ी को 2–0 से मात दी। बालिका वर्ग में पिथौरागढ़ ने देहरादून को 9–0 से हराया और नैनीताल ने उधम सिंह नगर को 4–0 से पराजित किया। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी जी.आर. जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी पुष्कर लाल टम्टा, एच.बी. चंद, खंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह सहित कई अधिकारी, खेल प्रशिक्षक और बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर में युवक ने प्यार और शादी का झांसा देकर युवती का किया शोषण, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मचा हड़कंप

 

 

Location : 
  • नैनीताल

Published : 
  • 22 September 2025, 7:39 PM IST