

महराजगंज के नौतनवा में पांच वर्षीय मासूम 36 घंटे से लापता है। नानी के घर से अचानक गायब हुए मासूम की खोज में पुलिस, SSB और SDRF की टीमें डॉग एस्क्वायड के साथ लगी हैं। परिजन चिंतित हैं और पुलिस ने अपरहण का मामला दर्ज कर तलाश तेज कर दी है।
Maharajganj: महराजगंज जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र के कजरी गांव से पांच वर्षीय मासूम प्रिंस 36 घंटे से लापता है। रविवार सुबह नानी के घर खेलते हुए अचानक प्रिंस गायब हो गया। परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कहीं उसका पता नहीं चल पाया। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने तुरंत अपरहण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
पुलिस और SSB की 66वीं बटालियन की टीम डॉग एस्क्वायड के साथ बच्चों की खोज में जुटी हुई है। पीएसी की SDRF टीम भी गाँव के पोखरे व जंगल में खोज अभियान चला रही है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरा परिवार बेचैन है। पुलिस के अनुसार, संदिग्ध स्थानों पर तलाशी ली जा रही है और जल्द ही मासूम का पता लगाया जाएगा। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि हरसंभव प्रयास कर बच्चे को सुरक्षित वापस लाया जाएगा।