Mainpuri News: गल्ला मंडी में व्यापारी की दुकान से चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

मैनपुरी की गल्ला मंडी में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफल खुलासा किया है। घिरोर पुलिस ने आरोपी संजीव उर्फ भूरा को तमंचा और नक़दी के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 8 January 2026, 3:20 PM IST
google-preferred

Mainpuri: मैनपुरी से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पुलिस ने गल्ला मंडी में व्यापारी की दुकान में हुई चोरी की घटना का सफल खुलासा कर दिया है। थाना घिरोर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान संजीव उर्फ भूरा के रूप में हुई है, जिसके कब्जे से चोरी की नक़दी के साथ एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से व्यापारियों में राहत का माहौल है।

गल्ला मंडी में हुई थी चोरी की वारदात

यह मामला थाना घिरोर क्षेत्र की गल्ला मंडी का है, जहां कुछ दिन पहले एक व्यापारी की दुकान को अज्ञात चोर ने निशाना बनाया था। रात के समय दुकान में घुसकर चोर ने नक़दी पर हाथ साफ कर दिया और मौके से फरार हो गया। सुबह जब व्यापारी दुकान खोलने पहुंचा तो चोरी की जानकारी हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

व्यापारी की सूचना पर दर्ज हुआ मुकदमा

पीड़ित व्यापारी ने तत्काल घिरोर थाने में चोरी की सूचना दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। व्यापारियों ने भी पुलिस से जल्द खुलासे की मांग की थी, क्योंकि गल्ला मंडी में लगातार चोरी की घटनाओं से असुरक्षा की भावना बढ़ रही थी।

मैनपुरी में चोरी का खुलासा: जेवरात समेत आरोपी गिरफ्तार, सीसीटीवी और सर्विलांस बने हथियार

सीसीटीवी और मुखबिर बना पुलिस का हथियार

जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियां कैद हुईं, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिला। इसके साथ ही स्थानीय मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया। तकनीकी साक्ष्यों और गोपनीय सूचनाओं के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंचने में सफल रही।

दबिश देकर आरोपी की गिरफ्तारी

पुख्ता जानकारी मिलने के बाद घिरोर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी और आरोपी संजीव उर्फ भूरा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते वह सफल नहीं हो सका। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

तलाशी में बरामद हुआ तमंचा और नक़दी

गिरफ्तार आरोपी की तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और चोरी की गई नक़दी बरामद हुई। पुलिस का मानना है कि आरोपी तमंचे का इस्तेमाल डराने-धमकाने या वारदात को अंजाम देने के दौरान कर सकता था। बरामद नक़दी को जब्त कर लिया गया है।

मैनपुरी में ठगी का खुलासा: सस्ते आभूषण का लालच पड़ा भारी, नक़ली सोना-चांदी और तमंचा बरामद

पूछताछ में कबूला जुर्म

पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी संजीव उर्फ भूरा ने चोरी की वारदात को स्वीकार कर लिया है। उसने बताया कि वह अपने शौक पूरे करने और पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि उसने इससे पहले और कितनी चोरी की घटनाएं की हैं।

एसपी सिटी ने किया खुलासा

पूरे मामले का खुलासा एसपी सिटी अरुण कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान किया। उन्होंने बताया कि पुलिस की सतर्कता, तकनीकी जांच और टीमवर्क के चलते चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया है। एसपी सिटी ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि जिले में अपराध के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 8 January 2026, 3:20 PM IST

Advertisement
Advertisement