हिंदी
हल्द्वानी में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ज्योति अधिकारी को विवादित बयान देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। कुमाऊं की महिलाओं और लोक देवताओं पर की गई टिप्पणी के बाद बढ़े तनाव को देखते हुए अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
ज्योति अधिकारी को कोर्ट ने भेजा जेल
Haldwani (Nainital): सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ज्योति अधिकारी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। कुमाऊं की महिलाओं और लोक देवताओं को लेकर विवादित बयान देने के मामले में गिरफ्तार की गई ज्योति अधिकारी को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गुरुवार शाम पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए गए।
पुलिस के अनुसार, ज्योति अधिकारी ने अपने सोशल मीडिया बयानों में कुमाऊं क्षेत्र की महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। आरोप है कि उन्होंने महिलाओं को “नाचने वाली” कहकर संबोधित किया और साथ ही कुमाऊं के लोक देवताओं को फर्जी बताते हुए उनके अस्तित्व पर सवाल उठाए। इन बयानों के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों में भारी आक्रोश फैल गया।
शादी से पहले उजड़ गया घर, नेपाल में सड़क हादसे ने छीना नोएडा का होनहार डॉक्टर
ज्योति अधिकारी पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दराती (हंसिया) लहराने का भी आरोप है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के वीडियो और बयान से समाज में भय और तनाव का माहौल बना, जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका उत्पन्न हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।
इस पूरे मामले में सामाजिक कार्यकर्ता जूही चुफाल ने मुखानी थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने ज्योति अधिकारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और जांच के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ज्योति अधिकारी के बयानों से क्षेत्र में तनाव तेजी से बढ़ रहा था। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की जाती, तो इससे शांति व्यवस्था भंग हो सकती थी। इसी कारण गिरफ्तारी कर उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के तहत अदालत में पेश किया गया।
ब्राह्मणों के फर्जी एनकाउंटर का आरोप, लखनऊ में अजय राय का सरकार पर सीधा हमला
फिलहाल ज्योति अधिकारी न्यायिक हिरासत में जेल में हैं और उन्हें 14 दिन की रिमांड दी गई है। उनके वकील द्वारा जल्द ही जमानत याचिका दाखिल किए जाने की तैयारी की जा रही है। मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा और सियासी-सामाजिक हलचल बनी हुई है।