रामनगर में बगीचे का अवैध कटान कर कॉलोनी निर्माण का मामला, SDM ने दिए जांच के आदेश

रामनगर क्षेत्र में फलदार वृक्षों के अवैध कटान और बगीचे की भूमि पर कॉलोनी निर्माण के मामले ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। फल पट्टी क्षेत्र में शामिल ग्रामीण इलाकों में नियमों को दरकिनार कर किए जा रहे निर्माण कार्यों को लेकर शिकायत मिलने के बाद एसडीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 9 January 2026, 1:01 PM IST
google-preferred

Ramnagar (Nainital): रामनगर क्षेत्र में फलदार वृक्षों के अवैध कटान और बगीचे की भूमि पर कॉलोनी निर्माण के मामले ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। फल पट्टी क्षेत्र में शामिल ग्रामीण इलाकों में नियमों को दरकिनार कर किए जा रहे निर्माण कार्यों को लेकर शिकायत मिलने के बाद एसडीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

फल पट्टी क्षेत्र में कटान पूरी तरह प्रतिबंधित

बताया जा रहा है कि रामनगर के कई ग्रामीण इलाके फल पट्टी क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं, जहां फलदार वृक्षों का कटान पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसके बावजूद भूमाफियाओं द्वारा नियमों को ताक पर रखकर बड़े पैमाने पर फलदार वृक्षों की अवैध कटाई कर वहां कॉलोनी निर्माण किया जा रहा है। प्रशासनिक नियमों की खुलेआम अनदेखी से पर्यावरण को भी गंभीर नुकसान पहुंच रहा है।

ED vs Mamata Banerjee: हाई कोर्ट में ईडी की दलीलें, पश्चिम बंगाल में क्यों बढ़ा सियासी तनाव?

ग्राम शंकरपुर भूल का मामला आया सामने

ताजा मामला ग्राम शंकरपुर भूल क्षेत्र का है, जहां स्थानीय निवासी ने एसडीएम कार्यालय में लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि बगीचे में खड़े फलदार वृक्षों को अवैध रूप से काटकर वहां कॉलोनी विकसित की जा रही है। शिकायतकर्ता का कहना है कि इस अवैध गतिविधि से क्षेत्र का प्राकृतिक संतुलन बिगड़ रहा है और भविष्य में जल संकट व पर्यावरणीय समस्याएं बढ़ सकती हैं।

SDM ने लिया संज्ञान, संयुक्त जांच टीम गठित

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम प्रमोद कुमार ने तत्काल संज्ञान लिया है। उन्होंने फल उद्यान विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम का गठन कर पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं। टीम मौके पर जाकर भूमि की स्थिति, वृक्ष कटान और निर्माण कार्यों की जांच करेगी।

दोषी पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई

एसडीएम प्रमोद कुमार ने स्पष्ट किया है कि यदि जांच में शिकायत सही पाई जाती है और बगीचे में फलदार वृक्षों का अवैध कटान एवं बिना अनुमति कॉलोनी निर्माण की पुष्टि होती है, तो संबंधित व्यक्ति या बिल्डर के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और भूमि उपयोग नियमों के उल्लंघन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Iran Protest: ईरान में सड़कों पर जनसैलाब, इंटरनेट-फोन सेवा ठप; ट्रंप की चेतावनी से बढ़ा सियासी तापमान

प्रशासन की नजर, अवैध निर्माण पर सख्ती के संकेत

इस मामले के सामने आने के बाद प्रशासन ने साफ संकेत दिए हैं कि फल पट्टी क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। स्थानीय लोगों ने भी उम्मीद जताई है कि जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी और ऐसे अवैध निर्माण कार्यों पर रोक लगेगी।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 9 January 2026, 1:01 PM IST

Advertisement
Advertisement