मैनपुरी में चोरी का खुलासा: जेवरात समेत आरोपी गिरफ्तार, सीसीटीवी और सर्विलांस बने हथियार

मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सर्विलांस टीम की मदद से आरोपी सौरभ को गिरफ्तार कर चोरी के जेवरात बरामद किए गए। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच में जुटी है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 8 January 2026, 2:59 PM IST
google-preferred

Mainpuri: मैनपुरी जिले में सक्रिय चोरों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सर्विलांस टीम और थाना किशनी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चोरी के जेवरात बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से सोने-चांदी के कीमती जेवरात के साथ नक़दी भी बरामद हुई है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

ग्राम पृथ्वीपुर में हुई थी चोरी की वारदात

यह पूरा मामला थाना किशनी क्षेत्र के ग्राम पृथ्वीपुर का है। गांव निवासी राखी ने कुछ दिन पहले थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने उसके घर से कीमती जेवरात चोरी कर लिए हैं। पीड़िता की शिकायत के अनुसार, घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण अचानक गायब हो गए थे, जिससे परिवार में दहशत और चिंता का माहौल बन गया था।

शिकायत मिलते ही हरकत में आई पुलिस

मामले की गंभीरता को देखते हुए किशनी पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। साथ ही, गांव और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की गई। पुलिस का मकसद था कि जल्द से जल्द आरोपी तक पहुंचा जाए और चोरी गए जेवरात बरामद किए जा सकें।

मैनपुरी में ठगी का खुलासा: सस्ते आभूषण का लालच पड़ा भारी, नक़ली सोना-चांदी और तमंचा बरामद

सीसीटीवी फुटेज से मिली अहम सुराग

सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध युवक की गतिविधियां दिखाई दीं। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान करने की कोशिश तेज कर दी। तकनीकी साक्ष्यों और सर्विलांस टीम की मदद से संदिग्ध की लोकेशन ट्रेस की गई, जिससे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।

सर्विलांस टीम की मदद से आरोपी गिरफ्तार

सर्विलांस टीम से मिली जानकारी के आधार पर किशनी पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी और आरोपी को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी की पहचान सौरभ के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के आगे वह सफल नहीं हो सका।

पूछताछ में कबूली चोरी की वारदात

पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान आरोपी सौरभ ने चोरी की वारदात को स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि उसने अकेले ही इस चोरी को अंजाम दिया था। हालांकि पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस वारदात में उसके साथ कोई और भी शामिल था या नहीं।

Video: मतदाता सूची पुनरीक्षण में बड़ा बदलाव, मैनपुरी में ड्राफ्ट लिस्ट से हटाए गए लाखों नाम, अंतिम निर्णय फरवरी तक

आरोपी की निशानदेही पर जेवरात बरामद

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात और नक़दी बरामद कर ली है। बरामद आभूषणों में हार, चेन, कंगन और अन्य कीमती गहने शामिल बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, बरामद सामान की कुल कीमत का आकलन किया जा रहा है।

एसपी सिटी ने किया मामले का खुलासा

पूरे मामले का खुलासा एसपी सिटी अरुण कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि पुलिस की सतर्कता, तकनीकी जांच और सर्विलांस टीम के सहयोग से चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया है। एसपी सिटी ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त होते हैं।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 8 January 2026, 2:59 PM IST

Advertisement
Advertisement