नशा तस्करी पर कसा शिकंजा: मैनपुरी में 5.850 किलो गांजा बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

मैनपुरी के थाना किशनी क्षेत्र में पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। चेकिंग के दौरान 5.850 किलो अवैध गांजा बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि नशा तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 7 January 2026, 6:13 PM IST
google-preferred

Mainpuri: उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना किशनी पुलिस ने चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई को नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्ती के रूप में देखा जा रहा है।

‘सुरक्षा आपकी-संकल्प हमारा’ अभियान के तहत कार्रवाई

यह पूरी कार्रवाई उत्तर प्रदेश पुलिस के “सुरक्षा आपकी-संकल्प हमारा” अभियान के अंतर्गत की गई। पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व और क्षेत्राधिकारी भोगांव के मार्गदर्शन में थाना किशनी पुलिस लगातार अपराध और नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए सक्रिय है।

चेकिंग के दौरान संदिग्ध को रोका

दिनांक 07 जनवरी 2026 को थाना किशनी पुलिस टीम क्षेत्र में नियमित चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान किशनी कस्बा क्षेत्र में पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने किशनी-कुसमरा मार्ग पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे रोककर पूछताछ की और तलाशी ली।

मैनपुरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध तमंचा और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, जानें अब क्या हुआ

भारी मात्रा में गांजा बरामद

तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से कुल 5 किलो 850 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। बरामद मादक पदार्थ को देखकर पुलिस अधिकारी भी चौंक गए। प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट हो गया कि आरोपी किसी बड़े नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान

गिरफ्तार आरोपी की पहचान गंगाराम उर्फ सचिन, पुत्र गुमनू उर्फ रतनलाल, निवासी वार्ड नंबर 05, मोहल्ला हवेली, कस्बा किशनी, जनपद मैनपुरी के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

बरामदगी के आधार पर थाना किशनी में मु0अ0सं0 11/2026, धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

मैनपुरी में SIR को लेकर बड़ा अपडेट: फरवरी तक जारी रहेगी प्रक्रिया, ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी

आपराधिक इतिहास भी आया सामने

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट और आबकारी अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं। इससे यह साफ होता है कि आरोपी लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त रहा है।

नशा तस्करी नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि बरामद गांजा कहां से लाया गया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 7 January 2026, 6:13 PM IST

Advertisement
Advertisement