हिंदी
मैनपुरी के थाना औंछा क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा और एक ज़िंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई तेज कर दी है।
कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
Mainpuri: जनपद मैनपुरी में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस का अभियान लगातार रंग ला रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस के “अपराध मुक्त क्षेत्र” के संकल्प के तहत मैनपुरी पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। थाना औंछा क्षेत्र में पुलिस ने अवैध असलहे के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा और एक ज़िंदा कारतूस बरामद किया गया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की सख्ती साफ दिखाई दे रही है।
पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देशन में जिले भर में अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 07 जनवरी 2026 को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में थाना औंछा पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। पुलिस का उद्देश्य क्षेत्र में अवैध हथियारों, संदिग्ध व्यक्तियों और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाना था।
चेकिंग अभियान के दौरान थाना औंछा पुलिस को एक मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि क्षेत्र में एक युवक अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तत्काल सक्रियता दिखाई और बताए गए स्थान पर पहुंचकर संदिग्ध युवक को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से आरोपी को भागने का मौका नहीं मिल सका।
मैनपुरी में SIR को लेकर बड़ा अपडेट: फरवरी तक जारी रहेगी प्रक्रिया, ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी
गिरफ्तार किए गए युवक की जब पुलिस ने विधिवत तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर और एक ज़िंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। अवैध हथियार मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत आरोपी को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ शुरू की। पुलिस के अनुसार आरोपी के पास से बरामद हथियार पूरी तरह अवैध है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुरजीत पुत्र अमरीक निवासी ग्राम धरमराजपुर थाना औंछा, जनपद मैनपुरी के रूप में हुई है। आरोपी की उम्र लगभग 20 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने यह हथियार कहां से प्राप्त किया और इसके पीछे उसका क्या मकसद था। इस संबंध में आगे की जांच की जा रही है।
मैनपुरी में बाइकर्स गैंग का हुड़दंग,छात्राओं से छेड़छाड़ पर मचा बवाल, Video Viral
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 03/2026, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी।