वेस्ट यूपी से हैरान कर देने वाली खबर: रात 10 बजे से आने लगती हैं पुलिस के पास सैकड़ों लोगों की कॉल्स, सबकी एक ही शिकायत

यह कोई कहानी नहीं है बल्कि इस वक्त जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हो रहा है, वह मामला है। इसलिए कुछ दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस की अलग-अलग टीम के पास 500 से ज्यादा कॉल आए हैं। कॉल करने वाले व्यक्ति बस ड्रोन का नाम लेते हैं और पुलिस परेशान हो जाती है, क्योंकि इस ड्रोन ने पुलिस वालों की नींद खराब कर दी।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 28 July 2025, 2:03 PM IST
google-preferred

Ghaziabad News: रात के 10:00 पुलिस के पास कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने पहले अपनी पहचान बताई और फिर घबराते हुए शिकायत की। पुलिस ने कहा, "हम इस मामले में जल्द एक्शन लेंगे।" उसके 10 मिनट बाद फिर एक व्यक्ति का कॉल आया। उस व्यक्ति ने भी वही शिकायत दर्ज करवाई, जो पहले व्यक्ति ने करवाई थी। पुलिस थोड़ा परेशान हो गई, लेकिन फिर भी कहा, "शिकायत दर्ज हो गई है। जल्द एक्शन लिया जाएगा।" उसके बाद 10:30 बजे तीसरे व्यक्ति की कॉल आती है। तीसरा व्यक्ति भी वही शिकायत करता है जो पहले और दूसरा करता है। अब पुलिस परेशान है। आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। एक शिकायत तीन लोग अलग-अलग रहते हुए कैसे कर सकते हैं?

पुलिस के पास कुछ दिनों में आई 500 से ज्यादा कॉल्स

यह कोई कहानी नहीं है बल्कि इस वक्त जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हो रहा है, वह मामला है। इसलिए कुछ दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस की अलग-अलग टीम के पास 500 से ज्यादा कॉल आए हैं। कॉल करने वाले व्यक्ति बस ड्रोन का नाम लेते हैं और पुलिस परेशान हो जाती है, क्योंकि इस ड्रोन ने पुलिस वालों की नींद खराब कर दी। आधी रात में गांव के ऊपर भारी संख्या में ड्रोन उड़ाते हैं और निगरानी करते हैं। एक स्थान पर तीन-चार मिनट तक ड्रोन को उड़ते हुए लोगों ने देखा है। अब लोगों के अंदर दहशत पैदा हो गई है कि आखिर पूरा मामला है क्या? आखिर किस वारदात को अंजाम देने की कोशिश की जा रही है। यह कोई आतंकवादी का संगठन है या फिर देश के खिलाफ जासूसी।

इन जिलों में ड्रोन का खौफ

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर और मेरठ जिले में ड्रोन उड़ने वाले गैंग का सबसे ज्यादा खौफ हैं। उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में ड्रोन को लेकर बवाल मचा हुआ है। उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड तक ड्रोन का खौफ हैं। लोगों को अब रात के वक्त नींद नहीं आती। लोग रात-भर जागकर अपने घर के बाहर पहरा देते हैं।

पुलिस ने बुलाई ड्रोन उड़ाने वाले लोगों की बैठक

वेस्ट यूपी के थानों की पुलिस ने अब इसके बीच बड़ा फैसला लिया है। अलग-अलग इलाकों में जो ड्रोन उड़ाते हैं, उनकी मीटिंग बुलाई गई है। अब इस मीटिंग में क्या होता है। यह तो बाद में पता चलेगा, लेकिन हो सकता है कि इन ड्रोन उड़ने वाले लोगों से पूछताछ की जाए और उनसे मदद भी ली जाए। फिलहाल उत्तर प्रदेश के वेस्टर्न इलाके में लोगों के बीच दहशत का माहौल है। आने वाले समय में पता चलेगा कि आखिरकार रात के समय में चांद की चांदनी के बीच ड्रोन को उड़ाने का मतलब क्या है?

Location : 
  • Ghaziabad

Published : 
  • 28 July 2025, 2:03 PM IST