UP STF का बड़ा एक्शन: हापुड़ में 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी डब्लू यादव ढेर, बिहार पुलिस ने घोषित किया था भगोड़ा

यह मुठभेड़ यूपी एसटीएफ (नोएडा यूनिट), बिहार एसटीएफ और स्थानीय हापुड़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई का परिणाम थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि डब्लू यादव पश्चिम उत्तर प्रदेश में सक्रिय है और किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 28 July 2025, 8:14 AM IST
google-preferred

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के सिम्भावली थाना क्षेत्र में यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। रविवार देर रात एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान कुख्यात अपराधी डब्लू यादव उर्फ सूरज यादव पुत्र सूर्य नारायण यादव मारा गया। वह मूल रूप से बिहार के बेगूसराय जिले का निवासी था और पिछले कई वर्षों से पुलिस को चकमा देता आ रहा था।

तीन एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई

यह मुठभेड़ यूपी एसटीएफ (नोएडा यूनिट), बिहार एसटीएफ और स्थानीय हापुड़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई का परिणाम थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि डब्लू यादव पश्चिम उत्तर प्रदेश में सक्रिय है और किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है। इस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे घेर लिया। मुठभेड़ के दौरान डब्लू यादव गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

50 हजार रुपये का इनामी बदमाश

डब्लू यादव पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था। उस पर हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन अपराधों में कुल 24 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। अकेले साहेबपुर कमाल थाना (बेगूसराय) में उसके खिलाफ 22 मामले लंबित थे। इसके अलावा बलिया (यूपी) और मुंगेर (बिहार) जिलों में भी उस पर गंभीर आरोप लगे थे। उसका आपराधिक इतिहास 2006 से लेकर 2025 तक फैला हुआ है।

बेगूसराय पुलिस ने घोषित किया था भगोड़ा

18 जुलाई 2025 को बेगूसराय के पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा जारी ज्ञापन संख्या 2672 में डब्लू यादव को आधिकारिक रूप से भगोड़ा घोषित किया गया था। पुलिस का कहना है कि वह लंबे समय से फरार था और संगठित अपराध में लिप्त था।

मुठभेड़ के बाद बरामद हुए हथियार

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद डब्लू यादव के पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। फिलहाल बरामद हथियारों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। अधिकारियों का मानना है कि डब्लू यादव किसी बड़े अपराध की योजना बना रहा था जिसे समय रहते विफल कर दिया गया।

Location : 
  • Hapur

Published : 
  • 28 July 2025, 8:14 AM IST