सहने की हद लास्ट है मेरी… स्टेटस के बाद युवक ने दी जान, आत्महत्या से पहले लिखा भावुक संदेश

शाहजहांपुर में 32 वर्षीय शिवओम अवस्थी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौत से पहले उसने व्हाट्सएप स्टेटस में भावुक संदेश लिखा था। घरेलू कलह को आत्महत्या की वजह माना जा रहा है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 11 January 2026, 7:05 PM IST
google-preferred

Shahjahanpur: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मतानी निवासी 32 वर्षीय शिवओम अवस्थी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह जब परिजन कमरे में पहुंचे तो शिवओम का शव फंदे से लटका मिला। यह दृश्य देखकर घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर जांच शुरू की।

आत्महत्या से पहले व्हाट्सएप स्टेटस ने झकझोरा

शिवओम की मौत से पहले उसके मोबाइल फोन पर लगाया गया व्हाट्सएप स्टेटस अब चर्चा का विषय बना हुआ है। सुबह 6:51 बजे लगाए गए स्टेटस में उसने लिखा कि मेरा लास्ट वर्ड अब खुश रहो तुम लोग। जो खुशी मेरे रहने पर नहीं मिली तुम लोगों को, मेरी गैर मौजूदगी पर मिले। बाय अब… सहने की हद लास्ट है मेरी। गुड बॉय।

घरेलू कलह को माना जा रहा आत्महत्या की वजह

परिजनों के अनुसार, शिवओम की आत्महत्या के पीछे घरेलू कलह को प्रमुख कारण माना जा रहा है। बताया गया कि शिवओम का विवाह करीब एक वर्ष पहले आरसी मिशन थाना क्षेत्र की एक युवती से हुआ था। बीते एक सप्ताह से उसकी पत्नी मायके में रह रही थी। इसी बात को लेकर घर में तनाव बना हुआ था। परिजनों का कहना है कि शिवओम पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में खेत में मिला युवती का शव; गले पर मिले घाव के निशान

रेस्टोरेंट से ट्यूशन तक का सफर

परिजनों ने बताया कि शिवओम अवस्थी पहले एक रेस्टोरेंट चलाता था। बाद में उसने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया था। वह पढ़ा-लिखा और व्यवहार में शांत स्वभाव का व्यक्ति था। मोहल्ले में उसकी छवि एक जिम्मेदार और मेहनती युवक की थी। किसी को अंदाजा नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा।

अकेले कमरे में सोया था शिवओम

परिवार के लोगों ने बताया कि शनिवार रात शिवओम ने अपने कमरे में खाना खाकर सोने की बात कही थी। किसी से कोई विवाद या झगड़ा उस समय सामने नहीं आया। रविवार सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को शक हुआ। दरवाजा तोड़कर देखा गया तो शिवओम फंदे से लटका हुआ था। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही चौक कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। परिजनों से तहरीर मिलने के बाद मामले की गहन जांच की जाएगी।

शाहजहांपुर में हैवानियत! किसान को जूते में पेशाब पिलाने का आरोप, पत्नी रोती रही…दबंग बरसाते रहे लाठियां

परिवार में पसरा मातम

शिवओम की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। पड़ोसी और रिश्तेदार उन्हें ढांढस बंधाने में जुटे हैं। मोहल्ले में भी शोक का माहौल है। लोग इस बात को लेकर हैरान हैं कि एक पढ़ा-लिखा और जिम्मेदार युवक आखिर किस हद तक टूट गया था।

पुलिस का बयान

इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। मोबाइल फोन, व्हाट्सएप स्टेटस और पारिवारिक हालात को जांच का हिस्सा बनाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Shahjahanpur

Published : 
  • 11 January 2026, 7:05 PM IST

Advertisement
Advertisement