शाहजहांपुर में हैवानियत! किसान को जूते में पेशाब पिलाने का आरोप, पत्नी रोती रही…दबंग बरसाते रहे लाठियां

शाहजहांपुर के हरिद्वारा गांव में किसान ने गांव के प्रधान के पिता और साथियों पर लाठी-डंडों से पीटने और जूते में पेशाब पिलाने का आरोप लगाया। पत्नी के सामने हुई इस घटना का वीडियो वायरल है। पीड़ित दंपति ने सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 19 November 2025, 6:27 PM IST
google-preferred

Shahjahanpur: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। परौर थाना क्षेत्र के हरिद्वारा गांव में एक गरीब किसान ने आरोप लगाया है कि गांव के प्रधान के पिता और उनके साथियों ने मामूली कहासुनी के बाद उसे बेरहमी से पीटा और जूते में भरकर पेशाब पिलाने की अमानवीय हरकत की। यह घटना न सिर्फ पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है बल्कि सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है।

खेत में पत्नी के सामने की गई हैवानियत

आरोपों के अनुसार घटना उस समय हुई जब किसान अपनी पत्नी के साथ खेत में काम कर रहा था। तभी प्रधान पिता पांच–छह लोगों को साथ लेकर पहुंचा और किसान पर लाठी-डंडों से टूट पड़ा।

पीड़ित की पत्नी अपने पति को बचाने के लिए हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगती रही, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। वायरल वीडियो में महिला के बयान साफ सुने जा सकते हैं, जिसमें वह रोते हुए कहती है, “मैं हाथ जोड़ती रही… रोती रही… लेकिन उन्होंने मेरे पति को जानवरों की तरह पीटा।”

Lucknow News: शाहजहांपुर में डकैती का खुलासा, एसटीएफ ने गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार

पीड़ित किसान का आरोप

पीड़ित किसान के मुताबिक इस घटना की शुरुआत उस समय हुई जब प्रधान पिता द्वारा गौशाला की गायें खुली छोड़ दी गईं, जो उसके घर में घुस गईं। जब उसने विरोध जताया, तो कथित तौर पर प्रधान पिता ने धमकी भरे लहजे में कहा, अभी मारूं या कल? किसान का कहना है कि उसने उस वक्त बात को आगे नहीं बढ़ाया, लेकिन कुछ घंटों बाद ही दबंगों का दल खेत में पहुंच गया और उसे बेरहमी से पीटा गया।

पीड़ित की पत्नी

जूते में भरकर पेशाब पिलाने की गंभीर आरोप

पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि हमलावरों ने किसान को इतना प्रताड़ित किया कि उसके साथ जूते में भरकर पेशाब पिलाने जैसा अमानवीय और अपमानजनक कार्य भी किया गया। इस घटना ने गांव में दहशत और गुस्से का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों के अनुसार ऐसा कृत्य पहले कभी नहीं देखा गया।

गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

मारपीट में गंभीर रूप से घायल किसान को शाहजहांपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में वह दर्द से कराह रहा है और चिकित्सकों की देखरेख में उपचार जारी है। पीड़ित दंपति का कहना है कि उन्हें न्याय की उम्मीद केवल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से है और उन्होंने वीडियो संदेश के माध्यम से सीएम से इंसाफ की गुहार लगाई है।

पत्नी का दर्द

मीडिया से बात करते हुए पीड़ित की पत्नी फफक पड़ी। उसने बताया कि “मैं गिड़गिड़ाती रही, हाथ-पैर जोड़ती रही, बार-बार कहा छोड़ दो… लेकिन उन्होंने मेरे पति को जानवरों की तरह पीटा। मेरे सामने जूते में पेशाब भरकर पिलाया। मैं कुछ नहीं कर पाई।” उसके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोग घटना की कठोर निंदा कर रहे हैं।

शाहजहांपुर में Lawrence Bishnoi के नाम पर कारोबारी से मांगी 50 लाख की फिरौती, पुलिस ने ऐसे दबोचा

पुलिस का बयान

दूसरी ओर, पुलिस ने अभी तक घटना की पुष्टि नहीं की है। थाना परौर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस ने कहा कि वायरल वीडियो और बयान की सत्यता की भी जाँच की जाएगी।

Location : 
  • Shahjahanpur

Published : 
  • 19 November 2025, 6:27 PM IST