हिंदी
उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), लखनऊ ने थाना क्षेत्र सहरामऊ दक्षिणी, जनपद शाहजहांपुर में हुई डकैती की घटना का सफल अनावरण किया। एसटीएफ ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में लूट की गई चीजें बरामद की गई है।
एसटीएफ ने गिरोह का किया गिरफ्तार
Lucknow: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), लखनऊ ने थाना क्षेत्र सहरामऊ दक्षिणी, जनपद शाहजहांपुर में हुई डकैती की घटना का सफल अनावरण किया। एसटीएफ ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में लूटी गई 25,000 रुपये नगद, तमंचे, कारतूस, मोबाइल फोन, चेक बुक, सहकारी कृषक पंजिका, फाइलें और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गई।
दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ में कबूला कि वे एक गिरोह का हिस्सा हैं, जो शाहजहाँपुर और आस-पास के जिलों में डकैती, हत्या और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देता है।
Lucknow News: अखिलेश यादव के घर पहुंचे आजम खां, मुलाकात के बाद सपा में बढ़ी सियासी हलचल
दिनांक 06-11-2025 को सहकारी संघ लिमिटेड चांदापुर पर कार्यरत आदित्य कुमार सक्सेना के साथ डकैती की गई थी। अभियुक्त रवि और गोपाल ने बताया कि वे अन्य छह सदस्यों के साथ घटना को अंजाम देने के बाद लूटी हुई राशि को आपस में बाटने और अन्य आपराधिक घटनाओं में उपयोग करने जा रहे थे।
एसटीएफ की टीम उपनिरीक्षक अशोक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में घटना स्थल के पास ग्राम चांदापुर के पास नागरपाल पुल के पास सक्रिय रही। सूचना मिलने पर टीम ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त रवि मिश्रा का लंबे समय से अपराध का रिकॉर्ड है। उनके खिलाफ कई थानों में लूट, हत्या, आयुध अधिनियम उल्लंघन, सामाजिक विरोधी कृत्यों आदि के दर्ज मुकदमे हैं। उन्होंने पहले सीतापुर और गाजियाबाद जिलों में भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था।
Lucknow Crime News: हजरतगंज में युवक ने कार के भीतर खुद को मारी गोली, मौत पर गहराया शक
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सहरामऊ दक्षिणी, जनपद शाहजहाँपुर में धारा 310(2), 317(3) बीएनएस और 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा जारी है।
एसटीएफ ने पिछले कुछ समय से हत्या, लूट और डकैती जैसी जघन्य घटनाओं की जांच में लगातार सक्रियता दिखाई। इस कार्रवाई से अपराधियों में खौफ और जनता में सुरक्षा का विश्वास बढ़ा।