Lucknow Crime News: हजरतगंज में युवक ने कार के भीतर खुद को मारी गोली, मौत पर गहराया शक

लखनऊ के हजरतगंज से शनिवार शाम को फायरिंग कर सुसाइड की बड़ी खबर सामने आयी है। शूटिंग की घटना से पूरा इलाका दहल गया। युवक का शव कार के अंदर खून से लथपथ मिला जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 26 October 2025, 4:18 AM IST
google-preferred

Lucknow: राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित डीएम कंपाउंड कॉलोनी के पास शनिवार शाम एक युवक ने कार के अंदर खुद को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

युवक की पहचान 23/46, एफ ब्लॉक, राजाजीपुरम निवासी ईशान गर्ग (28) के रूप में हुई। उसके शरीर पर सफेद प्रिंटेड शर्ट है। पुलिस का कहना है कि राहगीरों ने गोली चलने की आवाज सुनकर सूचना दी। जब कार खोली गई, तो फॉरेंसिक टीम को रिवॉल्वर अंगुली में फंसी मिली।

पुलिस ने बताया कि कार शनिवार शाम करीब 6 बजे के आसपास वहां देखी गई थी। रात 11:45 बजे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। माना जा रहा है कि युवक ने शाम को कार सड़क किनारे खड़ी की और खुद को गोली मार ली। घटना के समय कार स्टार्ट थी और भीतर से लॉक थी।

मौके पर जांच करती पुलिस

पुलिस ने बताया कि कार नंबर यूपी 32 केई 8099 में ईशान का शव मिला है। कार उसी के नाम पर रजिस्टर्ड है। उसके घर वालों को सूचित कर दिया गया है।

शव के पास ही पड़ा था असलहा

पुलिस ने बताया कि कार के भीतर चारों तरफ खून बिखरा था। शव के पास ही असलहा भी पड़ा था। पुलिस ने टार्च जलाकर पीछे की सीट भी चेक की, लेकिन भीतर कोई दूसरा व्यक्ति मौजूद नहीं था। युवक ने कार की पार्किंग ऑन कर रखी थी।

मौके पर जांच करती फॉरेंसिक टीम

मौत पर गहराया संशय

युवक की मौत कैसे हुई, ये बात रविवार सुबह पोस्टमॉर्टम होने के बाद ही पचा चल सकेगी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  युवक के हाथ से पिस्टल मिली है, माना जा रहा है कि इसी पिस्टल से उसकी जान गई है। किसी ने उसकी हत्या की है या फिर उसने खुद की जान ली है, ये अभी बड़ा सवाल है। पुलिस जांच के बाद ही ये बात साफ हो सकेगी

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, यूपी की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य दुर्घटना में बाल-बाल बचीं

हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकेगा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

पुलिस का बयान

डीसीपी सेंट्रल विक्रांत वीर ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हजरतगंज में कार में बैठे एक शख्स ने खुद को गोली मार ली। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। साक्ष्य इकट्ठे किए जा रहे हैं। गोली शख्स के सिर पर लगी थी। उसके पास से एक रिवॉल्वर और कुछ गोलियां और गन का एक लाइसेंस भी मिला है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस सबूत जुटा रही है।

Uttar Pradesh: विदेश नौकरी के झांसे में फंसे लाखों, लखनऊ पुलिस ने खोला चौंकाने वाला राज़

बता दें कि लखनऊ शनिवार रात दो वारदातों से दहल गया। पहला मामला बख्शी का तालाब इलाके का है। वहीं दूसरा मामला हजरतगंज इलाके का है। दोनों ही जगहों पर खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई।

Location : 
  • Hazratganj

Published : 
  • 26 October 2025, 4:18 AM IST