सहारनपुर में जिस कोबरा से खेलता था किसान, वही सांप बना यमराज, पढ़ें पूरा मामला
परिजन पहले उसे जानखेड़ा में सांप के इलाज करने वालों के पास ले गए। वहां उन्हें बताया गया कि यह अत्यंत विषैला कोबरा है। हालत में सुधार न होने पर उसे सपेरों के पास भी ले जाया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।