हिंदी
सहारनपुर के नकुड़ थाना क्षेत्र के डिडौली गांव में बीजेपी नेता और अंबहेटा मंडल उपाध्यक्ष धर्म सिंह कोरी की शनिवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। शव घर के पीछे चारपाई पर मिला। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू कर दी है और हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।
भाजपा नेता धर्म सिंह का फाइल फोटो
Saharanpur: सहारनपुर जिले के थाना नकुड़ क्षेत्र के गांव डिडौली में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब बीजेपी नेता और अंबहेटा मंडल के उपाध्यक्ष धर्म सिंह कोरी (65) का शव घर के पीछे बने घेर में खून से लथपथ मिला। शुरुआती जांच में स्पष्ट हुआ है कि उनकी हत्या बेहद नज़दीक से सिर में गोली मारकर की गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।
बहू चाय देने गई तो मिली मौत की खबर
सुबह धर्म सिंह की बहू रोज की तरह चाय लेकर उनके पास पहुंची तो चारपाई पर पड़े खून से सने शव को देखकर उसकी चीख निकल गई। शोर सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में गांव में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई और पूरे इलाके में मातम पसर गया।
24 घंटे के अंदर 3 छोटी टीमों ने भारत को चटाई धूल, टीम इंडिया को कभी नहीं मिली होगी इतनी शर्मनाक हार!
मौके पर नकुड़ थाना पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी पहुंची। टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और चारपाई, खून के नमूने, आसपास की मिट्टी और अन्य साक्ष्य कब्जे में लिए। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई कि धर्म सिंह कोरी के माथे पर बेहद नज़दीक से गोली मारी गई थी, जिससे यह साफ होता है कि हत्यारा घर के भीतर तक पहुंचा था और संभवतः व्यक्ति को बहुत करीब से जानता था।
पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, जांच तेज
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देहात सागर जैन ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए कई टीमों का गठन कर जांच के आदेश दिए हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस ने आसपास के इलाकों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश शुरू कर दी है।
परिवार ने कहा- किसी से रंजिश नहीं थी
मृतक के बेटे सुशील कोरी (बीजेपी में अंबहेटा मंडल के महामंत्री) ने बताया कि रात करीब 9 बजे उन्होंने पिता को चाय दी थी। उस समय सब कुछ सामान्य था और पिता रोज़ की तरह अपने कमरे में आराम करने चले गए थे। उन्होंने कहा कि पिता की किसी से कोई रंजिश नहीं थी और वे शांत स्वभाव के, मिलनसार व्यक्ति थे, जो गांव के हर व्यक्ति की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे।
अक्षय कुमार की जगह कौन? ‘राउडी राठौर 2’ के लिए मेकर्स की नई प्लानिंग ने बढ़ाई हलचल
राजनीतिक पृष्ठभूमि और पारिवारिक हालात
धर्म सिंह कोरी की पत्नी का निधन करीब 15 वर्ष पहले हो गया था। उनके परिवार में तीन बेटे और एक दिव्यांग बेटी है। बेटी बोलने और चलने-फिरने में असमर्थ है। गांव के लोगों के अनुसार धर्म सिंह 2014 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। इससे पहले वे बसपा नेता महीपाल माजरा के करीबी माने जाते थे। बीजेपी में आने के बाद वे लगातार पार्टी के सक्रिय सदस्य रहे और वर्तमान में अंबहेटा मंडल उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। परिवार आर्थिक रूप से स्थिर माना जाता है। बड़ा बेटा सुमिल पंजाब नेशनल बैंक की फ्रेंचाइजी चलाता है, जबकि दूसरा बेटा अमित यूको बैंक की फ्रेंचाइजी संभालता है।
रात में चली थीं दो गोली की आवाजें
परिजन ओमपाल कश्यप ने बताया कि रात करीब 2 बजे गांव में शादी समारोह चल रहा था और पटाखे फोड़े जा रहे थे। उसी दौरान दो बार तेज आवाज आई, लेकिन सबने समझा कि ये पटाखों की ही आवाजें हैं। अब संदेह है कि वही गोली चलने की आवाजें थी, जिनसे धर्म सिंह कोरी की जान गई। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। परिवार और पार्टी कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि हत्यारों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। पुलिस अधिकारियों ने भी आश्वासन दिया है कि अपराधियों को जल्द बेनकाब कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।