हिंदी
भंसाली स्टूडियोज ने सुपरहिट एक्शन-कॉमेडी ‘राउडी राठौर’ के सीक्वल की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि, इस बार फिल्म में अक्षय कुमार नहीं दिखेंगे। मेकर्स एक बड़े पैन इंडिया स्टार को लाने की तैयारी में हैं। अब फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली इसका सीक्वल बनाने की तैयारी में हैं।
‘राउडी राठौर 2’ से आउट हुए अक्षय कुमार?
Mumbai: साल 2012 में रिलीज़ हुई अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर ‘राउडी राठौर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। प्रभु देवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों को खूब हंसाया बल्कि एक्शन के साथ एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज़ दिया था। अब फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली इसका सीक्वल बनाने की तैयारी में हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘राउडी राठौर 2’ में इस बार अक्षय कुमार नजर नहीं आएंगे। भंसाली स्टूडियोज ने इस फिल्म को एक फ्रैंचाइज़ी के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, निर्माता इस प्रोजेक्ट को पैन इंडिया स्तर पर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए एक बड़े सितारे की तलाश में हैं।
एक सूत्र ने बताया, “भंसाली प्रोडक्शंस ‘राउडी राठौर 2’ को लेकर एक्टिवली काम कर रहा है। फिल्म के मेकर्स इसे अपनी सबसे बड़ी फ्रैंचाइज़ी में से एक बनाना चाहते हैं। इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए अब यह केवल हिंदी तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि पूरे भारत के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जाएगी।”
‘राउडी राठौर 2’ से हटे अक्षय कुमार
हालांकि, अभी तक फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक मेकर्स एक “पैन इंडिया सुपरस्टार” को फिल्म में पुलिस अधिकारी के रूप में कास्ट करने की तैयारी कर रहे हैं। फिलहाल नाम गुप्त रखे गए हैं, लेकिन चर्चा है कि साउथ इंडस्ट्री के किसी बड़े नाम पर विचार किया जा रहा है।
Jolly LLB 3: लौट रही है अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी, ‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर रिलीज
2012 की ‘राउडी राठौर’ तेलुगु फिल्म ‘विक्रमारकुडु’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक थी। फिल्म में अक्षय कुमार ने डबल रोल निभाया था एक चोर और एक पुलिस अफसर का। उनकी जोड़ी सोनाक्षी सिन्हा के साथ खूब पसंद की गई थी। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी, जो उस समय बड़ी उपलब्धि थी।
भले ही अक्षय ‘राउडी राठौर 2’ का हिस्सा न हों, लेकिन वह कई बड़े प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। वह जल्द ही ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आएंगे, जो ‘वेलकम’ फ्रैंचाइज़ी का तीसरा चैप्टर है। इस फिल्म में कैटरीना कैफ, परेश रावल, नाना पाटेकर और अनिल कपूर जैसे कलाकारों के आने की उम्मीद है।
Jolly LLB 3: बॉक्स ऑफिस पर चमकी अक्षय कुमार की फिल्म, 6 दिनों में की करोड़ों की कमाई
भंसाली प्रोडक्शंस ने हाल ही में कई मेजर प्रोजेक्ट्स की घोषणा की है। ‘राउडी राठौर 2’ को लेकर उनकी रणनीति साफ है वह इस फिल्म को एक “पैन इंडिया एक्शन कॉमेडी यूनिवर्स” के रूप में तैयार करना चाहते हैं। अगर सब कुछ तय प्लान के अनुसार हुआ, तो फिल्म की शूटिंग 2025 के मध्य तक शुरू हो सकती है।