नोएडा में PWL 2026: मैट पर पंजाब का जलवा, यूपी डोमिनेटर्स को दी पटकनी

प्रो रेसलिंग लीग 2026 की शुरुआत नोएडा इंडोर स्टेडियम में रोमांचक मुकाबले के साथ हुई। ओपनिंग मैच में पंजाब रॉयल्स ने यूपी डोमिनेटर्स को 5-4 से हराकर जीत दर्ज की। पंजाब के पहलवानों ने संतुलित प्रदर्शन करते हुए पूरे मुकाबले में बढ़त बनाए रखी।

Post Published By: Nitin Parashar
Updated : 16 January 2026, 3:13 AM IST
google-preferred

Noida: नोएडा इंडोर स्टेडियम में गुरुवार की शाम खेल प्रेमियों के लिए यादगार बन गई। जब प्रो रेसलिंग लीग 2026 की औपचारिक शुरुआत हुई। लीग के पहले ही दिन दर्शकों को रोमांच से भरपूर मुकाबला देखने को मिला। जहां पंजाब रॉयल्स और यूपी डोमिनेटर्स आमने-सामने थे। नौ मुकाबलों वाले इस मैच में पंजाब रॉयल्स ने 5-4 से जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की और दो अहम अंक अपने नाम कर लिए।

शुरुआती बाउट से बना दबाव

मैच का पहला मुकाबला 74 किलो पुरुष वर्ग में खेला गया। जहां पंजाब रॉयल्स के चंदनमोहन ने आर्मेनिया के अरमान आंद्रेयान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया। पहला पीरियड बराबरी पर रहा। दूसरे पीरियड के पावर मिनट में चंदनमोहन ने लगातार अंक बटोरते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। चोट के चलते विपक्षी पहलवान मुकाबला जारी नहीं रख सके और चंदनमोहन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

CBI की बड़ी कामयाबी: नोएडा से सरित विज को पकड़ा, 58 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर 26 साल से था फरार

यूपी डोमिनेटर्स की मजबूत चुनौती

दूसरे मुकाबले में यूपी डोमिनेटर्स के मिखाइलोव वासिल ने जीत दर्ज कर स्कोर बराबर किया। इसके बाद महिला वर्ग में यूपी की निशा दहिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जाब रॉयल्स की कप्तान एना गोडिनेज को 22-4 से तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराया। निशा के इस दबदबे वाले खेल ने मुकाबले को और रोमांचक बना दिया और उन्हें फाइटर ऑफ द मैच का खिताब मिला।

पंजाब रॉयल्स की परफॉर्मेंस

पंजाब रॉयल्स के लिए रोक्षाना ज़सीना, चिराग छिकारा और प्रिया मलिक ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज कर टीम को लगातार बढ़त दिलाई। 125 किलो हैवीवेट वर्ग में दिनेश धनखड़ ने संयमित खेल दिखाते हुए जसपोरन सिंह को 3-0 से हराया। जिससे पंजाब की जीत लगभग तय हो गई।

नोएडा में AAP पार्टी को मिला नया कप्तान, जिलाध्यक्ष बने परशुराम चौधरी

आखिरी मुकाबला 

अंतिम बाउट में यूपी डोमिनेटर्स की अंतिम पंघाल को वॉकओवर से जीत मिली लेकिन कुल स्कोर पंजाब रॉयल्स के पक्ष में रहा। मुकाबला 5-4 के स्कोर के साथ समाप्त हुआ और पंजाब रॉयल्स ने प्रो रेसलिंग लीग के पहले दिन जीत का परचम लहराया। लीग के दूसरे दिन महाराष्ट्र केसरी और दिल्ली दंगल वॉरियर्स के बीच डबल हेडर मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद पंजाब रॉयल्स का सामना हरियाणा थंडर्स से होगा।

Location : 
  • Noida

Published : 
  • 16 January 2026, 3:13 AM IST

Advertisement
Advertisement