हिंदी
रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र में एनटीपीसी द्वारा शिव सरोवर तालाब का नवीनीकरण कर लोकार्पण किया गया। इस पहल से जल संरक्षण और ग्रामीण जरूरतों को नई मजबूती मिली है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और ग्रामीणों ने एनटीपीसी ऊंचाहार के इस प्रयास की जमकर सराहना की।
शिव सरोवर तालाब
Raebareli: तेजी से घटते जल स्रोत और बढ़ती आबादी के बीच अगर कहीं पानी बचाने की सच्ची कोशिश दिखती है। वह उम्मीद जगाती है। रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र में ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जब वर्षों से जर्जर हालत में पड़े शिव सरोवर तालाब को नया जीवन मिला। कभी उपेक्षा का शिकार रहा यह तालाब गांव की पहचान और जरूरत दोनों को पूरा करेगा। एनटीपीसी ऊंचाहार की इस पहल को ग्रामीणों ने खुले दिल से सराहा।
ऊंचाहार के मुरारमऊ ग्राम पंचायत के भवानीदीनपुर गांव में स्थित शिव सरोवर तालाब का एनटीपीसी ऊंचाहार के पर्यावरण विभाग द्वारा नवीनीकरण और जीर्णोद्धार कराया गया। लंबे समय से यह तालाब जर्जर हालत में था। जिससे ग्रामीणों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। नवीनीकरण के बाद तालाब का स्वरूप पूरी तरह बदल गया है और इसे सुंदर व उपयोगी बनाया गया है।
तालाब के सौंदर्यीकरण के बाद इसका उद्घाटन और लोकार्पण ऊंचाहार परियोजना प्रमुख बिश्व मोहन सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या के साथ जल स्रोतों की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। ऐसे में तालाबों और जलाशयों को बचाना और संजोना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि भूजल संरक्षण के बिना पीने के पानी और सूखे जैसी समस्याओं से निपटना मुश्किल है।
परियोजना प्रमुख ने यह भी कहा कि एनटीपीसी द्वारा नवीनीकृत किए गए तालाब आने वाले समय में ग्रामीणों के लिए बेहद सहायक साबित होंगे। इससे न केवल भूजल स्तर सुधरेगा, बल्कि पशुपालन, खेती और रोजमर्रा की जरूरतों में भी राहत मिलेगी। यह कार्य पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक मजबूत कदम है।
इस अवसर पर महाप्रबंधक आशुतोष बिश्वास, दिलीप कुमार साहू, एसयू हरिदास, मानव संसाधन प्रमुख पंकज कुमार, अपर महाप्रबंधक पर्यावरण संरक्षण प्रीति सिन्हा सहित कई विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियंता जलनिगम मोहम्मद अफजल अली खान और बड़ी संख्या में ग्रामवासी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
Raebareli Crime: रायबरेली में धर्मांतरण का मामला, शादीशुदा महिला को भगाने वाला गिरफ्तार
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और ग्रामीणों ने एनटीपीसी ऊंचाहार के इस प्रयास की जमकर सराहना की। उनका कहना था कि इस तालाब के नवीनीकरण से गांव को बड़ी सौगात मिली है। कार्यक्रम का संचालन उप महाप्रबंधक आनंद लोहकरे ने किया।