हिंदी
फेफना रेलवे स्टेशन पर दो महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव मिलने से बलिया और आसपास के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। 16 जनवरी 2026 से शुरू होने वाली इस सुविधा का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा।
ट्रेन
Baliya: बलिया जिले के फेफना रेलवे स्टेशन पर अब ट्रेनें सिर्फ गुजरेंगी नहीं, बल्कि रुकेंगी भी। लंबे समय से जिस मांग को लेकर स्थानीय लोग आवाज उठा रहे थे। आखिरकार रेलवे प्रशासन ने उस पर मुहर लगा दी है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फेफना स्टेशन को दो महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव मिल गया है। इस फैसले से सफर आसान होगा।
फेफना स्टेशन को मिला ठहराव
रेलवे प्रशासन ने 15231/15232 गोंदिया-बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस और 15083/15084 छपरा-फर्रुखाबाद-छपरा उत्सर्ग एक्सप्रेस को फेफना रेलवे स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया है। इन ट्रेनों का ठहराव 16 जनवरी से प्रभावी होगा। रेलवे के इस फैसले से फेफना और आसपास के इलाकों के यात्रियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
Uttar Pradesh: बलिया में SP कार्यालय मार्ग पर धंसी बोलेरो, बाल-बाल बचे यात्री, जिम्मेदार लापरवाह
हरी झंडी दिखाकर होगा शुभारंभ
ठहराव का औपचारिक शुभारंभ 16 जनवरी को किया जाएगा। बरौनी से गोंदिया जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को शाम 04:35 बजे राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस मौके पर बलिया लोकसभा सांसद सनातन पांडेय, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, फेफना विधायक संग्राम सिंह, विधान परिषद सदस्य रविशंकर सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।
समय सारिणी भी हुई जारी
रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार अप गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस फेफना स्टेशन पर 16:33 बजे पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद 16:35 बजे गोंदिया के लिए रवाना होगी। वहीं डाउन गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रात 23:41 बजे पहुंचेगी और 23:43 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह अप गाड़ी संख्या 15083 छपरा-फर्रुखाबाद उत्सर्ग एक्सप्रेस 19:49 बजे पहुंचकर 19:51 बजे आगे बढ़ेगी। जबकि डाउन गाड़ी संख्या 15084 फर्रुखाबाद-छपरा उत्सर्ग एक्सप्रेस सुबह 05:42 बजे आकर 05:44 बजे रवाना होगी।
यात्रियों को मिलेगा सीधा लाभ
जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि इन ट्रेनों के ठहराव से फेफना सहित आसपास के क्षेत्रों को सीधी रेल कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा। यात्री रसड़ा, मऊ, आजमगढ़, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, रायपुर, गोंदिया, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और बरौनी जैसे प्रमुख स्टेशनों तक सीधे यात्रा कर सकेंगे।