हिंदी
यूपी के बलिया में शुक्रवार सुबह पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई जिसमें दो बदमाशों को गोली लग गई। आरोपियों के कब्जे से दो असलहा, आठ कारतूस व बाइक बरामद हुई है। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि तीन आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए।
बलिया में पुलिस मुठभेड़
Ballia: जनपद में शुक्रवार सुबह मुंडेरा रोड कटुहरा के पास पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। टीम ने घायल आरोपियों समेत पांच को गिरफ्तार कर लिया। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि तीन आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से आरोपियों के कब्जे से दो असलहा, आठ कारतूस और बाइक बरामद की है।
जानकारी के अनुसार सर्विलांस और रसड़ा टीम ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया और आत्मरक्षा में गोली चलाई जो बदमाशों के बाएं पैर में लगी।
रिश्तें शर्मशार! रायबरेली में किशोरी पर चाकू से हमला, जानें क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने बताया कि तीन आरोपी बाल-बाल बच गए। टीम ने घायल आरोपियों समेत पांचों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। वहीं घायलों का उपचार जिला अस्पताल बलिया में चल रहा है।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम व पता मंजीत सिंह उर्फ ओम सिंह पुत्र स्व अरविंद सिंह निवासी मडहीं थाना कासिमाबाद गाजीपुर, संदीप सिंह उर्फ गोलु सिंह पुत्र शमशेर सिंह निवासी खजुरगांव थाना कासिमाबाद गाजीपुर बताया। इन दोनों आरोपियों के बाएं पैर में गोली लगी है।
जबकि अन्य आरोपियों ने अपना नाम व पता अतुल सिंह उर्फ बब्बू सिंह बृजेश सिंह खजुरगांव थाना कासिमाबाद गाजीपुर, प्रवीण सिंह उर्फ गोलु पुत्र नरेंद्र उर्फ निवासी शेखनपुर थाना कासिमाबाद गाजीपुर व प्रभात सिंह उर्फ बंटी पुत्र संजय सिंह निवासी खजुरगांव थाना कासिमाबाद गाजीपुर बताया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 25 दिसंबर 2025 की रात करीब 09.45 बजे राघोपुर चट्टी पर संतोष सिंह उर्फ बागी निवासी थाना कासिमाबाद गाजीपुर की गोली मारकर हत्या की थी।
गौरतलब है कि राघोपुर चट्टी से एक किलोमीटर नगरा रोड पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के पास मृतक संतोष सिंह चखना की दुकान करता था। प्रतिदिन की भांति वह अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था तभी पहले से घात लगाए गोलू सिंह निवासी शेखनपुर थाना कासिमाबाद गाजीपुर ने अपने साथियों के साथ गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मृतक के सिर एवं पेट में लगी। आरोपी हत्या करके मौके से भाग गए।
बलिया में देर रात पुलिस मुठभेड़: गौतस्कर के बाएं पैर में लगी गोली, जौनपुर का आरोपी गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने परिजन की तहरीर के आधार पर सुंसगत धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई आरम्भ कर दी और करीब छह घंटे में घेराबंदी कर मुठभेड़ में दो आरोपियों को गोली मारकर गिरफ्तार किया। जबकि तीन अन्य को गिरफ्तार किया।
इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार की भोर में स्वाट व रसड़ा टीम ने मुठभेड़ में कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसमें दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इनके द्वारा शराब की दुकान के पास चखना बेच कर घर जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।