बलिया में देर रात पुलिस मुठभेड़: गौतस्कर के बाएं पैर में लगी गोली, जौनपुर का आरोपी गिरफ्तार

बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात पुलिस और गौतस्कर के बीच मुठभेड़ हुई। आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में गौतस्कर के बाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घायल का इलाज सीएचसी सोनबरसा में जारी है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 18 December 2025, 9:04 AM IST
google-preferred

Ballia: बलिया जनपद में गौतस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बैरिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बुधवार रात करीब 11 बजे थाना बैरिया क्षेत्र के ब्रह्मबाबा स्थान, चांददीयर स्थित पीपल के पेड़ के पास पुलिस और गौतस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस दौरान आत्मरक्षार्थ की गई पुलिस फायरिंग में एक गौतस्कर के बाएं पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया।

चेकिंग के दौरान संदिग्ध से हुआ सामना

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बैरिया थाना पुलिस क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक युवक संदिग्ध हालात में पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा के तहत गोली चलाई, जो गौतस्कर के बाएं पैर में जा लगी।

जौनपुर का रहने वाला है आरोपी

घायल अवस्था में पकड़े गए गौतस्कर ने पूछताछ में अपना नाम अमित यादव (21 वर्ष), पुत्र राजनाथ यादव, निवासी कोहड़ा, थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर बताया। पुलिस ने मौके से आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा और दो कारतूस बरामद किए हैं। गोली लगने के बाद आरोपी को तुरंत उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

सहारनपुर में देर रात मुठभेड़: बेहट पुलिस से भिड़े पशु चोर, हिस्ट्रीशीटर गोली लगने से घायल

पहले से दर्ज है गौतस्करी का मामला

पुलिस जांच में सामने आया है कि घायल गौतस्कर 17 दिसंबर को ट्रक संख्या UP62 T 4025 में 23 गोवंश पशुओं को क्रूरतापूर्वक लादकर बिहार ले जा रहा था। बताया गया कि आरोपी इन पशुओं को वध और अधिक कीमत पर बेचने के इरादे से ले जा रहा था। ठेकहा ढाला के पास ट्रक खड़ा कर वह पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया था, जिसकी तलाश पुलिस को लंबे समय से थी।

मुठभेड़ के बाद हुआ खुलासा

इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि बैरिया पुलिस ने चांददीयर स्थित ब्रह्मबाबा स्थान के पास मुठभेड़ के बाद गौतस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस फायरिंग में उसके बाएं पैर में गोली लगी है, जिसका उपचार सीएचसी सोनबरसा में कराया जा रहा है।

माफी या मुकदमा? हिजाब टिप्पणी पर संजय निषाद के सामने सियासी संकट; कांग्रेस-सपा ने उठाई ये मांग

आगे की कार्रवाई जारी

पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ गौतस्करी, पशु क्रूरता अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी के साथ इस अवैध धंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस ने साफ किया है कि जिले में गौतस्करी जैसे अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Location : 
  • Ballia

Published : 
  • 18 December 2025, 9:04 AM IST