हिंदी
सहारनपुर के थाना बेहट क्षेत्र में देर रात पुलिस और पशु चोरों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। जवाबी फायरिंग में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार हुआ, जबकि दो आरोपी फरार हो गए। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है।
थाना बेहट (Img: Google)
Saharanpur: सहारनपुर परिक्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत थाना बेहट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह के निर्देशों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी व पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा-निर्देशन में जिलेभर में अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इसी कार्रवाई के क्रम में गुरुवार देर रात बेहट थाना पुलिस की पशु चोरों से मुठभेड़ हो गई।
जानकारी के अनुसार, थाना बेहट प्रभारी सतपाल सिंह भाटी के नेतृत्व में पुलिस टीम जनता रोड से मढ़ौरा-चिम्माबास मार्ग पर मढ़ौरा तिराहे के पास संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सहारनपुर की ओर से एक छोटा हाथी वाहन आता दिखाई दिया, जिसमें तीन युवक सवार थे। पुलिस द्वारा टॉर्च की रोशनी दिखाकर वाहन रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने वाहन नहीं रोका और तेजी से कच्चे रास्ते की ओर भागने लगा।
बुलन्दशहर में अचानक फायरिंग से मचा हड़कंप, जवाबी कार्रवाई में शातिर दबोचा गया; पढ़ें पूरी खबर
पुलिस टीम ने वाहन का पीछा किया तो कुछ दूरी पर बदमाशों ने गाड़ी रोककर खेतों की ओर भागने का प्रयास किया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को मौके पर ही दबोच लिया गया, जबकि उसके दो साथी अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए।
गिरफ्तार घायल बदमाश की पहचान सद्दाम पुत्र रिजवान निवासी मुजाहिदपुर, थाना फतेहपुर के रूप में हुई है। आरोपी थाना बेहट में दर्ज पशु चोरी के मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, सद्दाम के खिलाफ सहारनपुर जनपद के विभिन्न थानों में पशु चोरी, गौकशी और गैंगस्टर एक्ट समेत एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
Raebareli News: रायबरेली डीएम की अध्यक्षता पेंशनर्स दिवस का आयोजन
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, चोरी का छोटा हाथी वाहन और पशु चोरी से संबंधित 13 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इलाके में सघन कॉम्बिंग अभियान चलाया है। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में अपराध करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।