बुलन्दशहर में अचानक फायरिंग से मचा हड़कंप, जवाबी कार्रवाई में शातिर दबोचा गया; पढ़ें पूरी खबर

बुलन्दशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान 10 हजार रुपये का इनामी बदमाश सुनील कुमार उर्फ लेफ्टी गिरफ्तार हुआ। वाहन चेकिंग के दौरान बदमाश ने फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 18 December 2025, 8:19 AM IST
google-preferred

Bulandshahr: यूपी के बुलन्दशहर जनपद में जाली करेंसी छापकर बाजार में चलाने वाले गिरोह के एक शातिर और 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। थाना ककोड़ पुलिस की इस कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे मौके पर ही दबोच लिया गया।

वाहन चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़

जानकारी के अनुसार, ककोड़ थाना पुलिस क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार युवक पुलिस को देखकर अचानक रुकने के बजाय भागने लगा। पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास करने पर बाइक सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

बुलन्दशहर में पुलिस-स्वाट की बड़ी कामयाबी: मुठभेड़ में लुटेरा नावेद घायल, लूटी गई पूरी रकम बरामद

पीछा करने पर बाइक फिसली

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बदमाश का पीछा किया। कुछ दूरी पर तेज रफ्तार के कारण बदमाश की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। खुद को पुलिस से घिरता देख बदमाश ने फिर से पुलिस पर गोली चला दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई।

घायल हालत में मौके पर पकड़ा गया आरोपी

गोली लगते ही बदमाश जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस टीम ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान सुनील कुमार उर्फ लेफ्टी के रूप में हुई है।

इनामी बदमाश गिरफ्तार

10 हजार का इनामी और लंबे समय से था वांछित

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सुनील कुमार उर्फ लेफ्टी लंबे समय से फरार चल रहा था। उस पर एसएसपी बुलन्दशहर द्वारा 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी के खिलाफ जाली नोट छापने, उन्हें बाजार में खपाने और अन्य गंभीर धाराओं में कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं।

मौके से हथियार और चोरी की बाइक बरामद

मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और एक चोरी की स्प्लेंडर बाइक बरामद की है। बरामद बाइक के संबंध में भी जांच की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का बयान

घटना की जानकारी देते हुए सीओ सिकंदराबाद भास्कर मिश्रा ने बताया कि बदमाश जाली करेंसी के मामलों में सक्रिय था और उसकी गिरफ्तारी से इस अवैध नेटवर्क पर बड़ी चोट लगी है। आगे की पूछताछ में अन्य आरोपियों के नाम सामने आने की संभावना है।

देवरिया, कन्नौज, बरेली, अमेठी, हरदोई, बुलन्दशहर समेत यूपी में कई जिला जजों के तबादले

नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही जाली नोटों के पूरे गिरोह का खुलासा किया जाएगा।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 18 December 2025, 8:19 AM IST