हिंदी
रायबरेली में संस्कृति महोत्सव 2025-26 के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें नृत्य, गायन और वादन के जरिए युवाओं ने अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
संस्कृति महोत्सव
Raebareli: आज के डिजिटल दौर में जब युवा पीढ़ी तेजी से अपनी जड़ों से दूर होती जा रही है। ऐसे समय में संस्कृति को सहेजने और आगे बढ़ाने की एक खास पहल रायबरेली में देखने को मिली। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित “उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान” के तहत संस्कृति महोत्सव 2025-26 की जिला स्तरीय प्रतियोगिता ने युवाओं को अपनी कला और परंपरा से जुड़ने का शानदार मौका दिया। सामुदायिक केंद्र रतापुर में जैसे ही कार्यक्रम शुरू हुआ, पूरा माहौल लोक-संस्कृति और उत्साह से भर गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की संस्कृति बेहद समृद्ध है और इसे अगली पीढ़ी तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। इस आयोजन का मुख्य मकसद युवाओं को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ना और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मजबूत मंच देना है।
Raebareli IT Raid: रायबरेली में आनंद डेयरी पर पड़ा इनकम टैक्स का छापा
संस्कृति महोत्सव के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता में नृत्य, गायन और वाद्य यंत्र से जुड़ी प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। तहसील स्तर पर चयनित प्रतिभागियों ने मंच पर अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। 14 से 20 वर्ष और 21 से 25 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने लोकनृत्य, शास्त्रीय गायन और वादन के जरिए अपनी प्रतिभा को जीवंत कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान चयनित प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर युवाओं के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। उनका कहना था कि ऐसे आयोजनों से उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है और अपनी संस्कृति पर गर्व महसूस होता है।
प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका नूपुर त्रिपाठी, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, सविता सिंह, प्रियंका अवस्थी और सोनी कपूर ने निभाई। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. अभिषेक द्विवेदी और आशुतोष तिवारी, जिला प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन, द्वारा किया गया, जिससे पूरा आयोजन व्यवस्थित और प्रभावशाली रहा।
Raebareli Crime: रायबरेली में धर्मांतरण का मामला, शादीशुदा महिला को भगाने वाला गिरफ्तार
इस मौके पर प्रभारी अधिकारी जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद सुधीर गिरी, नोडल अधिकारी डॉ. स्मिता मिश्रा, डॉ. विनीत कुमार त्रिवेदी, विनोद कुमार तिवारी, मृत्युंजय शुक्ला, अमित सिंह, यज्ञ दत्त शुक्ला सहित कई अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।