फतेहपुर: एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान, घाटों पर दिखी आस्था

मकर संक्रांति पर फतेहपुर जिले के गंगा घाटों पर एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम, दान-पुण्य और खिचड़ी भोज के साथ पूरा जिला धार्मिक उल्लास में डूबा रहा। रूट डायवर्जन के चलते चौडगरा से बक्सर मोड़ तक करीब दो किलोमीटर लंबी भारी वाहनों की कतार भी देखने को मिली।

Fatehpur: तड़के सुबह जैसे ही सूरज की पहली किरणें गंगा की लहरों पर पड़ीं, फतेहपुर जिले के घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर हर तरफ हर-हर गंगे की गूंज सुनाई दे रही थी। ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। हाथ में पूजा की थाली, मन में श्रद्धा और चेहरे पर विश्वास के साथ लोग गंगा स्नान के लिए घाटों की ओर बढ़ते नजर आए।

घाटों पर भारी भीड़

गुरुवार को जिले के अलग-अलग गंगा घाटों पर एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। भोर से ही लोगों का आना शुरू हो गया था और यह सिलसिला दोपहर तक लगातार जारी रहा। भिटौरा, ओम, बलखंडी, आदमपुर, शिवराजपुर और नौबस्ता घाट श्रद्धालुओं से पूरी तरह भरे रहे।

फतेहपुर में पुलिस, इंटेलिजेंस विंग और SOG की बड़ी कार्रवाई, अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

स्नान के बाद दान-पुण्य और खिचड़ी भोज

गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने दान-पुण्य किया और जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र और धन दान किया। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सामाजिक संगठनों और ग्रामीणों की ओर से जगह-जगह खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। लोगों ने एक-दूसरे को पर्व की बधाई दी और प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाया।

सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आया। हुसैनगंज, मलवां, कल्याणपुर और सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्रों के प्रमुख घाटों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पीएसी के जवान नावों के साथ गंगा नदी में लगातार गश्त करते रहे ताकि किसी भी अप्रिय घटना से तुरंत निपटा जा सके।

फतेहपुर में झोलाछाप डॉक्टर का कहर, एक्सपायरी दवा से युवक की मौत, इलाज के नाम पर लूट

अधिकारियों ने किया निरीक्षण

जिलाधिकारी रविंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने गंगा घाटों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और श्रद्धालुओं को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले को देखते हुए जिले में विशेष रूट डायवर्जन लागू किया गया है। भारी वाहनों को 19 जनवरी तक वैकल्पिक मार्गों से निकाला जा रहा है।

जाम और प्रशासन की अपील

रूट डायवर्जन के चलते चौडगरा से बक्सर मोड़ तक करीब दो किलोमीटर लंबी भारी वाहनों की कतार भी देखने को मिली। प्रशासन ने श्रद्धालुओं और वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 15 January 2026, 10:38 PM IST

Advertisement
Advertisement