हिंदी
जनपद फतेहपुर में पुलिस, इंटेलिजेंस विंग और एसओजी (SOG) की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त कार्रवाई के दौरान टीम ने एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया है।
अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार
Fatehpur: जनपद फतेहपुर में पुलिस, इंटेलिजेंस विंग और एसओजी (SOG) की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त कार्रवाई के दौरान टीम ने एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया है। इस कार्रवाई से नशा तस्करी के नेटवर्क में हड़कंप मच गया है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 92 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 45 लाख रुपये आंकी जा रही है। इसके अलावा तस्करी में प्रयुक्त एक कार और नकद राशि भी जब्त की गई है।
भारत के भव्य सूर्य मंदिर: जानें उनकी कहानी और अद्भुत वास्तुकला के राज
जानकारी के मुताबिक, आरोपी मध्यप्रदेश से गांजा लाकर बांदा के रास्ते फतेहपुर में सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस को इस संबंध में पहले से गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर टीम ने चेकिंग अभियान चलाया।
संयुक्त टीम ने गाजीपुर थाना क्षेत्र के औगासी पुल पर संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन से गांजे की बड़ी खेप बरामद हुई। मौके से राजेश नामक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका साथी प्रकाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त राजेश और फरार आरोपी प्रकाश, दोनों ही मध्यप्रदेश जिले के निवासी हैं और लंबे समय से अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी में सक्रिय थे। प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं।
पुलिस और एसओजी की टीम फरार आरोपी प्रकाश की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले में तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के तार अन्य जिलों और राज्यों से जुड़े हो सकते हैं, जिसकी गहन जांच की जा रही है।
औरैया की गश्त बनी मुठभेड़, फायरिंग के बाद बदमाश घायल; क्या था पूरा मामला?
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जनपद में नशा तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा। किसी भी सूरत में नशे के कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा।