हिंदी
एम्स रायबरेली में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में प्रेरक संबोधन, छात्रों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और युवा प्रतिज्ञा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण का संदेश दिया गया।
राष्ट्रीय युवा दिवस
Raebareli: आज के दौर में जब युवा पीढ़ी तेज़ रफ्तार जिंदगी और प्रतिस्पर्धा के बीच अपने लक्ष्य तलाश रही है। ऐसे समय में स्वामी विवेकानंद के विचार उन्हें नई दिशा देने का काम करते हैं। इसी सोच के साथ एम्स रायबरेली में को राष्ट्रीय युवा दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमामय माहौल में मनाया गया। पूरे कैंपस में ऊर्जा, प्रेरणा और राष्ट्र निर्माण से जुड़े संदेश साफ महसूस किए गए। जिसमें छात्रों और फैकल्टी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।
विवेकानंद के आदर्शों को किया गया नमन
यह आयोजन स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर उनके आदर्शों और शिक्षाओं को याद करने के मकसद से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उनके विचारों को समर्पित संबोधन से हुई। जिसमें युवाओं की भूमिका को राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत बताया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि विवेकानंद का दर्शन आज भी उतना ही प्रासंगिक है। जितना उनके समय में था।
रायबरेली में जल बचाने की पहल: सूखे तालाब से फिर लौटी उम्मीद, लोकार्पण हुआ
कार्यकारी निदेशक का प्रेरक संबोधन
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एम्स रायबरेली की कार्यकारी निदेशक डॉ. अमिता जैन ने चरित्र, अनुशासन और आत्मविश्वास के महत्व पर विस्तार से बात की। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे अपनी ऊर्जा और ज्ञान को केवल व्यक्तिगत सफलता तक सीमित न रखें, बल्कि समाज और देश की सेवा में भी लगाएं। उनका संबोधन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बना।
छात्रों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां
कार्यक्रम में छात्रों द्वारा आयोजित गतिविधियां खास आकर्षण का केंद्र रहीं। नैतिक मूल्यों और प्रेरणादायक संदेशों पर आधारित कहानी सत्रों ने श्रोताओं को सोचने पर मजबूर किया। इसके साथ ही युवाओं के विचारों और सपनों को दर्शाते भाषण हुए। जिनमें आज के समाज की झलक दिखाई दी। एमबीबीएस छात्रों द्वारा प्रस्तुत भावपूर्ण गायन ने कार्यक्रम में सांस्कृतिक रंग भर दिया और माहौल को जीवंत बना दिया।
युवा प्रतिज्ञा के साथ हुआ समापन
कार्यक्रम का समापन एक गंभीर और सार्थक संदेश के साथ हुआ, जब सभी उपस्थित लोगों ने युवा प्रतिज्ञा ली। इसमें ईमानदारी, सामाजिक जिम्मेदारी और एक मजबूत व प्रगतिशील राष्ट्र के निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई गई। इस अवसर पर डीन अकादमिक प्रो. नीरज कुमारी, उप-निदेशक प्रशासन कर्नल अखिलेश सिंह, अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीरज कुमार श्रीवास्तव सहित कई संकाय सदस्य और छात्र मौजूद रहे।