हिंदी
मैनपुरी के क़ुरावली थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। एक बदमाश गोली लगने से घायल, दूसरा भागने में सफल। अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद। पुलिस ने कई मुकदमे दर्ज़ किए हैं।
मैनपुरी में देर रात मुठभेड़
Mainpuri: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के क़ुरावली थाना क्षेत्र में देर रात क़ुरावली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। घटना नगला ऊसर जाने वाली सड़क पर नहर पुल के पास हुई। पुलिस की कार्रवाई में एक बदमाश घायल हुआ, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा।
घायल बदमाश के पास से एक बिना नंबर की लाल रंग की सीडी डाउन मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम आशू गिहार पुत्र सुनील कुमार गिहार निवासी गिहार कॉलोनी, थाना क़ुरावली बताया।
पुलिस पूछताछ में आशू गिहार ने स्वीकार किया कि वह चोरी करने के इरादे से घूम रहा था। जांच में यह भी पता चला कि उसके खिलाफ आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी और एटा जिलों में चोरी, डकैती और छिनैती जैसी गंभीर धाराओं में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
मैनपुरी में पुलिस और दबंगों की गुंडागर्दी, दलित युवक को बनाया निशाना, पढ़ें ये शर्मनाक कहानी
पुलिस ने बताया कि देर रात चैकिंग के दौरान आशू गिहार और साथी बदमाश को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से आशू गिहार के टांग में गोली लगी। घायल बदमाश को तुरंत सीएचसी क़ुरावली में भर्ती कराया गया।
मैनपुरी में पुलिस की बड़ी कामयाबी
➡️देर रात क़ुरावली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़।
➡️1 बदमाश घायल, 1 फरार।
➡️बरामद: अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, बिना नंबर मोटरसाइकिल।
➡️पुलिस की सतर्कता से बड़ी वारदात टली।#MainpuriNews #PoliceEncounter #UPCrimeAlert @Uppolice pic.twitter.com/bM5ZbHsmg8— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 28, 2025
पुलिस ने बताया कि लगभग दो माह पूर्व मंडी स्थित अनिल आढ़तिया से 50 हजार रुपये की लूट की घटना में आशू गिहार भी संलिप्त था। यह गिरफ्तारी उसी मामले की जांच के दौरान हुई।
मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण राहुल मिठास और सीओ क़ुरावली सचितानंद सिंह ने मीडिया को घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस मुठभेड़ में पुलिस की सतर्कता और सही कार्रवाई के कारण एक बड़ा अपराध टला और अपराधी को गिरफ्तार किया गया।

एसपी ग्रामीण ने बताया कि मैनपुरी जिले में पुलिस की लगातार पेट्रोलिंग और चैकिंग अभियान जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि रात के समय संदेहास्पद गतिविधियों के बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दें।
पुलिस ने बताया कि बदमाश के कब्जे से बरामद अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस अब फोरेंसिक जांच के लिए भेजे जाएंगे। बिना नंबर की मोटरसाइकिल की भी जांच की जा रही है कि इसका उपयोग पिछली वारदातों में हुआ था या नहीं।
मैनपुरी में आग ने मचाई तबाही: अज्ञात कारणों से घर के गैरेज में आग, भारी नुकसान
मैनपुरी पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी ताकि आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।