हिंदी
यूपी के कुशीनगर में शुक्रवार को डीएम और जिले के आलाधिकारियों ने आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की शहादत को याद किया। इस दौरान अधिकारियों ने जनहित को सर्वोपरि रखने का प्रण लिया।
डीएम ने अफसरों संग स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को किया याद
Kushinagar: जनपद के कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को अधिकारियों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की शहादत को सादगी, गरिमा एवं अनुशासन के साथ स्मरण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर सहित जनपद के समस्त प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग, बलिदान एवं अमूल्य योगदान का स्मरण किया तथा उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान पूर्ण शांति एवं गंभीर वातावरण व्याप्त रहा, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और भी बढ़ गई।
BOB Vacancy: बैंक ऑफ बड़ौदा में इन पदों पर निकली बंपर जॉब, फटाफट करें आवेदन
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का जीवन साहस, संघर्ष, त्याग एवं राष्ट्रप्रेम का प्रतीक रहा है। उनकी कुर्बानियां आज भी प्रशासनिक व्यवस्था एवं जनसेवा के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
शहीद हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लिए मौन रखते अधिकारी
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के आदर्शों को आत्मसात कर प्रशासन जनता के विश्वास को और अधिक सुदृढ़ बना सकता है।
कुशीनगर में पूर्व सैनिकों ने उठाए गंभीर मुद्दे, DM ने अफसरों को दिए सख्त निर्देश; जानें क्या ?
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, अपर जिलाधकारी न्यायिक प्रेम कुमार राय, जिलापूर्ति अधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, उप जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने अनुशासन के साथ कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने यह संकल्प लिया कि वे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं सेवा भाव के साथ करेंगे तथा जनहित को सर्वोपरि रखेंगे।