Kushinagar: जिला सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

जनपद के जिला सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर में सोमवार को धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीर शहीदों को नमन किया। इस मौके पर ध्वजा रोहण किया गया और देशभक्ति का जोश देखा गया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 26 January 2026, 9:48 PM IST
google-preferred

Kushinagar: जनपद के जिला सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर में सोमवार को धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजा रोहण किया गया और देशभक्ति का जोश देखा गया। कार्यक्रम के दौरान शहीद विधवा श्रीमती धर्मशीला देवी (पत्नी सिपाही संतोष यादव) को पुलिस अधीक्षक द्वारा शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विंग कमांडर आलोक सक्सेना, अपर प्राधिकारी, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, कुशीनगर के नेतृत्व में किया गया।

शहीद स्मारक पर वीरों को पुष्पांजलि अर्पित करते डीएम महेंद्र सिंह तंवर

इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार त्यागी, जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री बंदिता श्रीवास्तव, अपर जिला जज विजय कुमार वर्मा, डिप्टी कलेक्टर जफर सहित अन्य अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीर शहीदों को नमन किया।

Republic Day 2026: शीतकाल में भी राष्ट्रभक्ति का जज्बा, केदारनाथ में पुलिस और ITBP ने फहराया तिरंगा

जानकारी के अनुसार इस अवसर पर हर ओर देशभक्ति के तराने गूंजते रहे। सरकारी कार्यालयों से लेकर निजी संस्थानों तक में कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिले का हर इलाका देशभक्ति के जज्बे से ओतप्रोत था।

वीर शहीदों को नमन और पुष्पांजलि अर्पित करते अधिकारी

इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से श्रीमती शशि राय (पुत्री स्व० रामायण राय), वीरता पुरस्कार विजेता लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक कुमार के पिता सत्यपाल जायसवाल, मेजर (डॉ.) महेश बरनवाल, कैप्टन लाल बहादुर त्रिपाठी, कैप्टन डी.एस. पांडेय, कैप्टन शमशुद्दीन, अनिल सिंह, एस.पी. गुप्ता सहित अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

Republic Day 2026 पर दिखी भारत की अत्याधुनिक युद्ध क्षमता, आत्मनिर्भर रक्षा शक्ति का दमदार प्रदर्शन

कार्यक्रम के आयोजन में कार्यालय के कर्मचारी प्रभाकर नाथ तिवारी, कनिष्ठ सहायक, राजेश कुमार गुप्ता एवं अन्य कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Location : 
  • Kushinagar,

Published : 
  • 26 January 2026, 9:48 PM IST

Advertisement
Advertisement