हिंदी
गोरखपुर के हिन्दी बाजार इलाके में दिनदहाड़े जालसाजी कर 9 लाख 50 हजार रुपये की लूट से हड़कंप मच गया। ज्वेलरी वर्कशॉप मालिक बलिराम जायसवाल के कर्मचारी से खुद को विभागीय अधिकारी बताकर जालसाज ने रुपयों से भरा झोला लेकर फरार हो गया। कर्मचारी बैंक में रुपये जमा कराने जा रहा था। वारदात के बाद व्यापारियों में दहशत और पुलिस जांच में जुटी।
पैसो की चोरी
Gorakhpur: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के हिन्दी बाजार क्षेत्र से चौकाने वाली घटना सामने आई जिसमें ज्वेलरी वर्कशॉप मालिक बलिराम जायसवाल के कर्मचारी को बड़ी चतुराई से निशाना बनाया गया। बताया गया कि कर्मचारी दुकान से 9 लाख 50 हजार रुपये को एक झोले में रखकर बैंक में जमा करने के लिए लेकर जा रहा था, लेकिन रास्ते में एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे रोक लिया और बातचीत में उलझा लिया।
जालसाज ने खुद को किसी विभाग का अधिकारी बताते हुए कर्मचारी पर भरोसा जमाया और फिर उसने कर्मचारी को यह यकीन दिलाया कि रुपये ले जाने के तरीके में गड़बड़ी है और जांच के नाम पर झोला देखने की बात कही।
बातों में उलझाकर झोला लेकर हुआ फरार
जालसाज ने बेहद शातिर तरीके से कर्मचारी का ध्यान भटकाया। कुछ ही पलों में उसने रुपयों से भरा झोला अपने कब्जे में लिया और मौके से फरार हो गया। जब तक कर्मचारी को ठगी का अहसास हुआ, तब तक जालसाज भीड़ का फायदा उठाकर गायब हो चुका था।
Gorakhpur: हिन्दी बाजार व्यापारी बलिराम जायसवाल ,ज्वेलरी वर्कशॉप मालिक के कर्मचारी से 9 लाख 50हजार रुपए की लूट । #UPNews #GorakhpurNews pic.twitter.com/jyDhjs6nrD
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 30, 2026
घटना के बाद कर्मचारी घबराया हुआ सीधे अपने मालिक बलिराम जायसवाल के पास पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद व्यापारी और कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी।
व्यापारियों में दहशत, पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जालसाज की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
गोरखपुर: पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड पर अनुशासन और गरिमा के साथ मनाया गया गांधी शहादत दिवस
दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से हिन्दी बाजार और आसपास के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। व्यापारियों का कहना है कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जानी चाहिए, क्योंकि इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पुलिस ने व्यापारी को आश्वासन देते हुए कहा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही लूट की रकम बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।