हिंदी
कुशीनगर में जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की उपस्थिति में विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत ड्राफ्ट मतदाता सूची का पठन कार्य संपन्न हुआ। नागरिकों को अपने नाम, फोटो, पता और अन्य विवरण की जांच करने का अवसर मिला।
ड्राफ्ट मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण
Kushinagar: जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने रविवार को सभी अधिकारियों, बीएलओ और कार्मिकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के अंतर्गत ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रक्रिया के दौरान प्राप्त होने वाली सभी दावों एवं आपत्तियों का पारदर्शी, समयबद्ध एवं विधि सम्मत पूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने आम जनता से इस प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता निभाने और किसी तरह त्रुटि की स्थिति में निर्धारित समय-सीमा के भीतर दावा/आपत्ति प्रस्तुत कर अपने मताधिकार को सुदृढ़ बनाने की भी अपील की।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की उपस्थिति में जनपद के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर ड्राफ्ट मतदाता सूची के पठन-पाठन का कार्य संपन्न कराया गया।
इस क्रम में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 333 कसया के अंतर्गत मतदेय स्थल बालबाड़ी जूनियर हाई स्कूल, कसया के बूथ संख्या 32, 33, 34, 35, 36, 40, 41, 42, 43 एवं 44 तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पडरौना के अंतर्गत भिसवा सरकारी स्थित बूथ संख्या 280 एवं 281 पर बूथ लेवल अधिकारी (BLO) द्वारा जनसामान्य एवं बूथ लेवल एजेंटों के समक्ष ड्राफ्ट मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया गया, जिससे मतदाताओं को अपने नाम, विवरण एवं अन्य प्रविष्टियों की जांच करने का अवसर प्राप्त हो सके और वे उसमें सुधार के लिये आवेदन कर सकें।
जिला निर्वाचन अधिकारी
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित नागरिकों एवं बूथ लेवल एजेंटों से संवाद स्थापित कर मतदाता सूची में नामों की त्रुटि, वर्तनी संबंधी अशुद्धियों, फोटो की अस्पष्टता, पता अथवा आयु से संबंधित प्रविष्टियों आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।
उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे तथा मतदाता सूची शुद्ध, अद्यतन एवं त्रुटिरहित हो। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे इस प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता करें तथा यदि किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाए तो निर्धारित समय-सीमा के भीतर दावा/आपत्ति प्रस्तुत कर अपने मताधिकार को सुदृढ़ बनाया जा सके।
Kushinagar: दिनेश प्रताप सिंह पहुंचे कुशीनगर, जन सरोकार के मुद्दों पर की चर्चा
निरीक्षण दौरान अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा के साथ सम्बन्धित तहसीलदार, संबधित अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।