हिंदी
कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय छात्र की धारदार हथियार से गला रेतकर बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई। फोन पर बुलाकर वारदात को अंजाम दिया गया। घटना से इलाके में दहशत है, जबकि पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं।
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
Kanpur: जिले के मंगलपुर थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां फोन कर बुलाए गए 17 वर्षीय किशोर की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना मंगलपुर थानाक्षेत्र के करियाझाला मोड़ की है, रूरा थाना क्षेत्र के उमरायपुरवा अंबियापुर निवासी सुभाष पाल का बेटा सौरभ पाल (17) अंबेडकर नगर झींझक में अपनी बहन रुचि के साथ किराये पर रहकर पढ़ाई करता था। वह कस्बे के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र था। रविवार शाम करीब छह बजे किसी युवक ने उसे फोन कर करियाझाला मोड़ पर बुलाया। वहां पहुंचते ही आरोपी ने सौरभ की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
हमले के बाद लहूलुहान हालत में सौरभ किसी तरह भागकर अपने एक दोस्त के पास पहुंचा और घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस और परिजनों को सूचना दी गई। गंभीर हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झींझक ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. धीरेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार किया। हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी राजेश पांडेय मेडिकल कॉलेज पहुंचे, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल और अस्पताल में साक्ष्य जुटाए। पुलिस द्वारा पूछताछ करने के बाद बहन रुचि ने बताया कि भाई के पास मोबाइल था और फोन आने के बाद वह घर से बाहर किसी से मिलने के लिए निकला था। पुलिस ने जब किसी रंजिश के बारे में पुछा तो परिजनों ने इनकार किया।
हत्या के खुलासे के लिए मंगलपुर थाना पुलिस के साथ एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया गया है। सौरभ के मोबाइल फोन, कॉल डिटेल और सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Kanpur Crime News: वीडियो कॉल कर महिला का बनाया वीडियो फिर कर दी ये घिनौनी हरकत, पढ़ें पूरी खबर
किशोर की मौत की खबर मिलते ही मां कांती देवी, बहन रुचि और बड़े भाई नीतेश का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गांव और इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।