

कानपुर देहात की भोगनीपुर पुलिस ने 25 लाख की नगदी और 15 लाख के जेवरात की चोरी का खुलासा किया है। मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार हुए आरोपी ने चोरी का जुर्म कबूलते हुए साथी नाम उजागर किया।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
कानपुर देहात: जिले की भोगनीपुर पुलिस ने एक दशक भर पुरानी चोरी के मामले का सफलतापूर्वक खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 24 अक्टूबर 2024 को पुखरायां कस्बे में घटित हुई थी, जब अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर 25 लाख रुपये की नगदी और लगभग 15 लाख रुपये के कीमती आभूषण चोरी कर लिए थे। पीड़ित नीतेश कुमार ने थाने में तहरीर देते हुए घटना की जानकारी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
दस महीने तक चले अनुसंधान के बाद, भोगनीपुर पुलिस को बड़ी सफलता 2 अगस्त 2025 को मिली, जब चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध स्कूटी सवार युवक को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में युवक की पहचान शानू (32 वर्ष), निवासी शिवगंज चौराई, थाना बिधनू, जनपद कानपुर नगर के रूप में हुई। प्रारंभिक पूछताछ में शानू ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अपने साथी शादाब उर्फ छोटू के साथ मिलकर पुखरायां और शिवली थाना क्षेत्र के प्रतापपुर खास गांव में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।
शादाब पहले से ही घाटमपुर की चोरी में गिरफ्तार होकर माती जेल भेजा जा चुका है। शानू की निशानदेही पर भोगनीपुर पुलिस की टीम उसे लेकर कानपुर नगर के बिधनू क्षेत्र पहुंची, जहां चोरी किए गए जेवरात को बेचा गया था। पुलिस ने बिधनू निवासी आलोक कुमार गुप्ता की सर्राफा दुकान पर छापा मारा, जहां से चोरी के गहने बरामद कर लिए गए। जब पीड़ित नीतेश कुमार को ये गहने दिखाए गए, तो उसने इनकी पहचान कर ली।
इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल मिलाकर एक स्कूटी, 5500 रुपये नगद, एक जोड़ी पीली धातु के कंगन और एक अंगूठी बरामद की है। चोरी का सामान खरीदने के आरोप में सर्राफा व्यापारी आलोक कुमार गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा, हमारी टीम की सतर्कता और लगातार मेहनत से यह मामला सुलझा है। जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए हमारी टीम प्रतिबद्ध है।
दोनों अभियुक्तों को विधिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में राहत की भावना है, वहीं पीड़ित परिवार ने भी न्याय मिलने पर संतोष जताया है।
भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए, पुलिस ने आमजन से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की है।