कानपुर देहात के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे प्रभारी मंत्री डॉ. संजय निषाद, पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री
प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि राहत शिविरों में साफ-सफाई, शौचालय और प्राथमिक चिकित्सा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए विशेष देखभाल की व्यवस्था करने को कहा, साथ ही पशुओं के लिए चारे और इलाज की भी पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियमित निगरानी की जाएगी ताकि राहत समय पर और सही लोगों तक पहुंचे।