Gorakhpur Crime: बुजुर्ग के गले से उतर गई ‘जिंदगी की आखिरी निशानी’, खजनी पुलिस बेखबर
गोरखपुर के खजनी में पति की आखिरी निशानी थी, मगर भीड़भाड़ और पुलिस की लापरवाही में वह भी छिन गई। 65 वर्षीय मीरा देवी की 10 ग्राम की सोने की चेन ऑटो में संदिग्ध महिला ने उड़ा ली और पुलिस आज भी ‘जांच’ में उलझी है।