

कौशाम्बी में पुलिस ने मेलों और बाजारों में चेन स्नैचिंग करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह में 7 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। पुलिस ने 19 मंगलसूत्र, हथियार और ऑपरेशन ब्लेड बरामद किए हैं।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Kaushambi: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में मेलों और बाजारों में लगातार हो रही चेन स्नैचिंग और चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सैनी थाना क्षेत्र में सक्रिय एक चेन स्नैचिंग गिरोह का पर्दाफाश किया है।
इस कार्रवाई में पुलिस ने गिरोह के 9 सदस्यों, जिनमें 7 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं, को उसरैना नहर के पास से गिरफ्तार किया। पकड़े गए गिरोह के पास से पुलिस ने 19 सोने के मंगलसूत्र, 5 ऑपरेशन ब्लैड, 1 तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि ये लोग भीड़भाड़ वाले इलाकों, खासकर मेलों और बाजारों में महिलाओं के गहने चुराने की वारदातों को अंजाम देते थे।
सैनी कोतवाली पुलिस को सोमवार शाम सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग बाजारों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल इलाके में घेराबंदी शुरू कर दी। जब पुलिस ने उसरैना नहर के पास एक ई-रिक्शा को रोका, तो उसमें सवार 9 लोगों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान इनके पास से भारी मात्रा में चुराए गए गहने और हथियार बरामद हुए।
मंगलसूत्र, हथियार और ऑपरेशन ब्लेड बरामद
गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी एक ही गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इनसे पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस को शक है कि ये गिरोह अन्य जनपदों में भी सक्रिय रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, 'यह गिरोह विशेष रूप से महिलाओं को निशाना बनाता था। महिलाएं खुद भीड़ में शामिल होकर गहने चुराती थीं और पुरुष सदस्य उन्हें बाहर लाकर सुरक्षित ले जाते थे। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।'
Kaushambi News: पुलिस और SOG की मुठभेड़, लूट का आरोपी ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ में गिरफ्तार
उन्होंने आगे कहा कि इस गिरोह के सभी सदस्य शातिर किस्म के अपराधी हैं और इनकी पुलिस रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। पूछताछ के बाद इनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।
Kaushambi: मंझनपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, लूट का आरोपी गोली लगने के बाद दबोचा गया
पुलिस ने बताया कि गिरोह की महिलाएं आम ग्राहकों की तरह बाजार में घूमती थीं और जैसे ही मौका मिलता, ऑपरेशन ब्लेड से गहनों की डोरी काटकर चोरी कर लेती थीं। ये चोरी इतनी सफाई से की जाती थी कि अक्सर पीड़ित को पता ही नहीं चलता था।