Kaushambi News: पुलिस और SOG की मुठभेड़, लूट का आरोपी ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ में गिरफ्तार

कौशाम्बी जिले में पुलिस और एसओजी टीम के संयुक्त अभियान में महिला से लूट के आरोपी सुमित पासी को मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ के तहत की गई।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 28 August 2025, 9:02 AM IST
google-preferred

Kaushambi: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में एक लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार सुबह कोखराज थाना क्षेत्र के केशौवापुर मजरा बम्हरौली में हुई इस मुठभेड़ में आरोपी सुमित पासी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। घटना के बाद घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।

ऐसे हुआ था मामले का खुलासा

मामला 23 अगस्त का है। क्षेत्र निवासी सूर्यभान सिंह पुत्र स्वर्गीय बद्री सिंह ने कोखराज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी किराने की दुकान पर बैठी थीं। तभी एक युवक गुटखा खरीदने के बहाने दुकान पर पहुँचा। जैसे ही महिला दुकान के पीछे से गुटखा लेने गई, आरोपी ने उसे धक्का दे दिया और दुकान में रखा पैसों और गहनों से भरा डिब्बा लेकर फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी

गुरुवार सुबह करीब 5 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट का आरोपी सुमित पासी पुत्र संतोष पासी निवासी मंदर थाना पुरामुफ्ती, प्रयागराज किसी अपराध की योजना बना रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य, एसओजी टीम और पिपरी थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी।

घटना स्थल की फोटो

घटना स्थल की फोटो

आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की

जैसे ही पुलिस ने आरोपी को रोकने की कोशिश की, उसने भागने की कोशिश में पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली आरोपी के दाहिने पैर में लगी, जिसके बाद वह मौके पर ही गिर पड़ा।

पूछताछ जारी

घायल आरोपी को पुलिस टीम ने तुरंत जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती कराया, जहाँ डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटाई जा रही है।

ऑपरेशन लंगड़ा के तहत बड़ी कामयाबी

पुलिस ने इस कार्रवाई को "ऑपरेशन लंगड़ा" का हिस्सा बताया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और ऐसे मामलों में कोई ढील नहीं बरती जाएगी।

Location : 
  • Kaushambi

Published : 
  • 28 August 2025, 9:02 AM IST