यूपी एसटीएफ की बड़ी कामयाबी: 50 हजार का इनामी पटेल धवल प्रयागराज से गिरफ्तार, जानिए किस बड़े अपराध में था शामिल

प्रयागराज में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 हजार के इनामी और फरार चल रहे अपराधी पटेल धवल को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने लूट की वारदात की योजना बनाकर उसे अंजाम दिलवाया था और तभी से फरार था। जानिए पूरी खबर विस्तार से।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 27 August 2025, 1:09 AM IST
google-preferred

Prayagraj: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को मंगलवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। जब प्रयागराज के अल्लापुर क्षेत्र से 50,000 रुपये के इनामी और लूट के प्रयास में वांछित आरोपी पटेल धवल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी गुजरात के पाटन जिले का निवासी है और बीते दो वर्षों से प्रयागराज में किराए के मकान में रहकर पुलिस की निगाह से बचने की कोशिश कर रहा था।

आरोपी की पहचान

गिरफ्तार आरोपी का नाम पटेल धवल पुत्र नटवर भाई निवासी अडिया (गुजरात है। प्रयागराज से 26 अगस्त 2025 को दोपहर 3:40 बजे आरोपी को गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ को लगातार सूचना मिल रही थी कि फरार और इनामी अपराधी राज्य में सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इस पर एसटीएफ की विभिन्न इकाइयों को निर्देशित किया गया कि वे इन अपराधियों की टोह लें और गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।

इस टीम ने गिरफ्तार किया

इसी कड़ी में एसटीएफ प्रयागराज फील्ड यूनिट के प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश राय के नेतृत्व में और पुलिस उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम में निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, उपनिरीक्षक गुलजार सिंह, मुख्य आरक्षी प्रभंजन पांडेय, साजिद अली, अजय सिंह यादव, उदय प्रताप सिंह, कमांडो अरविंद सिंह और चालक आरक्षी रविकांत सिंह शामिल थे।

टीम को विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली कि वांछित अभियुक्त पटेल धवल प्रयागराज के अल्लापुर क्षेत्र में छिपा हुआ है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की टीम ने बताए गए पते पर छापा मारा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

अपराध का खुलासा

पूछताछ में पटेल धवल ने स्वीकार किया कि वह मूल रूप से गुजरात के पाटन का निवासी है और दो साल से प्रयागराज में रह रहा था। उसने बताया कि दिनांक 15 मई 2025 को गुजरात निवासी भावेश कुमार बारोट (प्रयागराज) से गुजरात लौट रहा था। जिसके पास नकदी से भरा बैग था। इस बात की जानकारी होने पर पटेल ने अपने दो साथियों निर्मल और प्रवीण को बैग लूटने के लिए भेजा।

घटना स्थल पर जब बस कोखराज स्थित जायसवाल ढाबे के पास रुकी, तो दोनों आरोपियों ने भावेश से बैग लूटने का प्रयास किया। लूट के प्रयास में बैग नीचे गिर गया और शोर मचने पर स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे फरार हो गए। बाद में निर्मल और प्रवीण को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना की मुख्य साजिशकर्ता पटेल धवल ही था, जो तभी से फरार चल रहा था।इस मामले में थाना कोखराज जनपद कौशांबी में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट द्वारा गैर-जमानती वारंट भी जारी किया गया था।

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 27 August 2025, 1:09 AM IST