कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर को दबोचने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, मुठभेड़ में सिपाही की मौत, अपराधी व उसका बेटा घायल

उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र में एक अपराधी ने उसे पकड़ने गई पुलिस टीम पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें एक सिपाही की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 December 2023, 2:04 PM IST
google-preferred

कन्नौज: उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र में एक अपराधी ने उसे पकड़ने गई पुलिस टीम पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें एक सिपाही की मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्‍द ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के धरनी धीरपुर नगरिया गांव में हिस्ट्रीशीटर अशोक कुमार उर्फ मुन्ना यादव को पकड़ने गई पुलिस टीम पर सोमवार की रात संबंधित अपराधी ने अपनी पत्नी व बेटे के साथ हमला बोल दिया और गोलीबारी शुरू कर दी।

उन्होंने कहा कि इस दौरान सिपाही सचिन राठी (28) की जांघ में गोली लग गई। अधिकारी ने बताया कि घायल सिपाही की कानपुर में इलाज के दौरान बीती रात लगभग एक बजे मौत हो गई।

सिपाही सचिन राठी की मौत

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के धरनी धीरपुर नगरिया गांव के हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट था जिसके खिलाफ करीब बीस मुकदमे दर्ज हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आनन्‍द ने बताया कि सोमवार शाम को पांच बजे सूचना मिली थी कि हिस्ट्रीशीटर अपने घर आया है जिसके बाद छिबरामऊ तथा विशुनगढ़ पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से हिस्ट्रीशीटर अशोक कुमार के घर की घेराबंदी कर दी। पुलिस के पहुंचते ही हिस्ट्रीशीटर घर से गोलीबारी शुरू हो गई और इस दौरान सिपाही की जांघ में गोली लग गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी गोलीबारी में हिस्ट्रीशीटर अशोक कुमार व उसके पुत्र को भी गोली लगी है। घायल सिपाही सचिन राठी को तत्काल कानपुर हायर सेंटर भेजा गया जहां इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर और उसके बेटे को तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर व उसके पुत्र के पास से दो तमंचे बरामद किए गए हैं जिनसे वे पुलिस पर गोलीबारी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान उसके घर से दोनाली राइफल भी मिली है।

Published : 
  • 26 December 2023, 2:04 PM IST

Related News

No related posts found.