हिंदी
अलग जाति के बावजूद शादी का सपना देख रही मिंकी की उसके प्रेमी विनय ने शक और पैसों के विवाद में बेरहमी से हत्या कर दी। ऑफिस में आठ वार किए, शव ठिकाने लगाने की कोशिश की, लेकिन साक्ष्यों के जाल में फंस गया।
अलग जाति की दीवार और प्रेम का अंत
Agra: मिंकी अपनी जाति अलग होने के बावजूद प्रेमी विनय से शादी करना चाहती थी। दोनों पिछले दो वर्षों से प्रेम संबंध में थे और साथ जीने-मरने की कसमें भी खा चुके थे। शुरुआत में विनय भी शादी के लिए तैयार था, लेकिन बीते छह महीनों में उसके मन में शक घर करता चला गया। यही शक धीरे-धीरे रिश्ते में जहर बनता गया और अंततः एक खौफनाक हत्याकांड में बदल गया।
डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास के मुताबिक, मिंकी पिछले चार साल से एक कंपनी में एचआर के पद पर कार्यरत थी। विनय दो साल पहले उसी कंपनी में नौकरी करने आया था। यहीं दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्रेम संबंध शुरू हो गए। समय के साथ रिश्ते में तनाव भी बढ़ने लगा।
पुलिस पूछताछ में विनय ने बताया कि मिंकी उससे पैसों की मांग कर रही थी। पूछने पर उसने कहा था कि उसके भाई की शादी है और उसे रुपयों की जरूरत है। विनय रुपये नहीं देना चाहता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़ा हुआ। विनय का आरोप है कि मिंकी उसे किसी और से शादी भी नहीं करने दे रही थी।
इसी दौरान मिंकी किसी और से फोन पर बात करने लगी। पूछने पर वह इसे ऑफिस का काम बताती थी। विनय का शक लगातार बढ़ता गया। वह गुस्से में रहने लगा और मन ही मन बदले की भावना पालने लगा। कुछ दिन पहले ही उसने चाकू खरीद लिया था।
KGMU धर्मांतरण केस: 100 से ज्यादा Instagram Account, सब पर एक ही फोटो; ऐसे खुले कई गहरे राज
घटना वाले दिन मिंकी ऑफिस पहुंची तो दोनों के बीच फिर झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर विनय ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। सबसे पहले उसने गर्दन पर वार कर नस काट दी। मिंकी ने बचने की कोशिश की, लेकिन विनय लगातार वार करता रहा। सिर, पेट और हाथों पर चाकू से कुल आठ वार किए गए, जब तक कि उसकी जान नहीं निकल गई।
इलाके में दहशत (Img- Internet)
हत्या के बाद विनय काफी देर तक वहीं बैठा रहा और फिर शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाने लगा। उसने दृश्यम-2 जैसी फिल्में और क्राइम सीरियल देखे थे, जिससे उसे लगा कि सिर अलग कर देने से पहचान मुश्किल हो जाएगी। उसने शव के सिर को धड़ से अलग किया और कपड़े भी उतार दिए।
सिर और कपड़ों को अलग-अलग पॉलिथीन में रखकर टेप लगाया गया। धड़ को बोरे में डालने के लिए उसने पैरों की हड्डियां तक काट दीं ताकि शव समा सके। इसके बाद वह ऑफिस के बाहर आवाजाही कम होने का इंतजार करने लगा।
रात करीब 11 बजे वह बोरा खींचते हुए लिफ्ट तक लाया और नीचे आकर मिंकी की स्कूटी पर रख दिया। वह हरीपर्वत होते हुए भगवान टॉकीज पहुंचा। जवाहर पुल से यमुना में बोरा फेंकने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सका। लोगों की आवाजाही देखकर डर गया और बोरा वहीं छोड़कर फरार हो गया।
Agra News: ताजमहल में शाहजहां उर्स को लेकर बवाल, सुरक्षा के कड़े इंतजाम; पढ़ें क्या है पूरा मामला
पुलिस ने ऑफिस से खून के नमूने, सीसीटीवी डीवीआर, आरोपी के कपड़े, स्कूटी और मोबाइल बरामद कर लिया है। फॉरेंसिक टीम ने केमिकल जांच की। आरोपी अफसोस जताने का नाटक कर रहा है, लेकिन पुलिस का मानना है कि उसने पूरी साजिश बचने के इरादे से रची थी। सिर की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।